इंदौर : नेमावर रोड़ स्थित पुष्पश्री हॉस्पिटल के सामने एक भीषण सड़क हादसा हुआ इसके बाद ट्रक को जब्त कर ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इस हादसे में एक मासूम बच्ची की जान चली गई. हादसे के बाद संयोगितागंज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 साल की मासूम शफा के शव को पोस्टमार्टम के लिए एम. वाय. अस्पताल भेजकर और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी.
बताया जा रहा है कि 5 साल की शफा पिता मोहम्मद शाबिर अपने परिवार के साथ जा रही थी, तब ही एक ट्रक ने शफा को जोरदार टक्कर मार दी और उसकी मौत हो गई. चाचा अमजद के मुताबिक वे इंदौर के मोती तबेला क्षेत्र के रहने वाले है, और आज अचानक उन्हें हादसे की जानकारी मिली जिसके बाद संयोगितागंज पुलिस ने ट्रक को जब्त करने के साथ ही ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है. आये दिन शहर में होते सड़क हादसों में कई लोग घायल हो जाते है, तो कई अपनी जान से हाथ धो बैठते है.
देश में 2017 में हर घंटे17 सड़क हादसे होते है. 2016 में कुल 4,80,652 एक्सीडेंट्स हुए. ये आकड़े भयावह है, किन्तु सत्य है. देश में हर साल लाखो लोग इसी कारण अपनी जन गवा रहे है.
इंदौर - भू-माफियाओं के खिलाफ निकाला कैंडल मार्च
देह व्यापार संचालित करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे