हिन्दू धर्म में तुलसी की बहुत मान्यता है क्योकि तुलसी का पौधा पवित्र और शुद्ध माना जाता है आप लोगो को शायद ये भी पता होगा की तुलसी का पौधा एक औषधि भी है जिन व्यक्ति का दुर्भाग्य साथ नहीं देता है तथा वे हर वक्त परेशान रहते है उन लोगो का हल सिर्फ तुलसी के कुछ पत्ते ही कर सकते है तो आइये जानते है तुलसी के इन उपायों को.
लाखो कोशिशो के बाद भी अगर आपको सफलता नहीं मिल पा रही है तो समझिये की दुर्भाग्य आपका साथ नहीं दे रहा है तथा आपको हर तरफ से नाकामयाबी ही मिल रही है, तो आप अपना दुर्भाग्य दूर करने के लिए गुरुवार के दिन तुलसी का पौधा पीले कपड़े में बांधकर अपने ऑफिस या दूकान में रख दें, ऐसा करने से आपके बंद दरवाज़े खुल जायेंगे तथा आपको किस्मत चमकने लगेगी, आपको नौकरी कारोबारी में प्रमोशन हो जाएगा.
तुलसी के पौधे को घर के आँगन में लगाना चाहिए और सुबह शाम उस पौधे में जल चढ़ाना चाहिए तथा दिया बाती करना चाहिए, और साथ में श्री हरी विष्णु जी की प्रतिमा को घर में रखकर उनकी तस्वीर में 11 तुलसी के पत्ते बाँध दें, ऐसा करने से आपके घर में धन संपत्ति का अभाव बना रहेगा.
यदि आप प्रातः उठकर तुलसी माता से पत्ते तोड़ने की प्रार्थना करें और उनके 11 पत्ते तोड़कर इन्हें उस आटे के बर्तन में डाल दें कुछ ही दिनों में आपको इसका असर दिखने लगेगा तथा ऐसा करने से आपके घर में कभी भी अन्न की कमी नहीं होगी.
पति पत्नी के बीच आ जाये अगर दरार तो ऐसे करें दूर
क्या आप जानते है मौत से भी बड़ी होती है ये चीज ?
मंगलदोष का निवारण होता है लाल रंग
ये पांच गुरूवार जल्दी कर देंगे आपके हाथ पीले