नई दिल्ली: बॉर्डर पर भारत और पाकिस्तान के बीच जारी गतिरोध की वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारत और पाकिस्तान के बीच निकट भविष्य में क्रिकेट खेले जाने की संभावनाओं से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि इसके लिए अनुकूल माहौल नहीं है। उन्होंने इसकी वजह पाकिस्तान की ओर से लगातार संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं को बताया।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बताया कि सरकार सलाहकार समिति से बातचीत पर विचार कर रही है। यह सलाहकार समिति उस मंत्रालय से संबंधित होगी जोकि दोनों देशों के बीच संबंधों पर अपने विचार रखेगी। वही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने के लिए पिछले काफी समय से दोनों देशों के बीच लंबित क्रिकेट सीरीज को एक बार फिर शुरू करने के सवाल पर सुषमा ने कहा कि मानवीय अधारों पर विचार किया जा सकता है, जिसमें महिलाओं और अधिक उम्र के कैदियों की रिहाई शामिल है। लेकिन सीमा पार से बड़े पैमाने पर संघर्ष विराम उल्लंघन की वारदातों के कारण दोनों देशों के बीच क्रिकेट सीरीज शुरू किए जाने के लिए अनुकूल माहौल नहीं बन पा रहा है।
नाराज नितिन ने आत्मसम्मान का मुद्दा बताया
कर्नाटक में भगवान फहराने के लिए भाजपा तैयार
नीतीश को समझाई बीजेपी ने इशारो में मन की बात