जब हम अपने घर नई कार खरीदकर लाते है तो जब तक वह नई होती है तब तक हम उसका बहुत ख्याल रखते है किन्तु कुछ समय बाद हम उस पर ध्यान देना कम कर देते है जिससे उसमे कई छोटी छोटी समस्या उत्पन्न हो जाती है और यही छोटी छोटी समस्या एक दिन बड़ी समस्या बनकर आपके सामने आ जाती है तथा आपका अधिक धन खर्च होता है. अगर आप इन खर्चो से बचना चाहते है तो इन 10 उपायों से आप अपने खर्चे को कम कर सकते है.
1.जब आप कार खरीदकर लाये तो सबसे पहले उसका कवर बनवा ले इससे अपनी कार को हमेशा ढक कर रखे इससे आपकी कार का रंग जल्दी फीका नहीं पडेगा और धूल मिटटी से भी बचाव होगा और आपका धुलाई का तथा पालिश का खर्च कम होगा.
2.कार के बाहर की सफाई के साथ साथ उसके अन्दर की सफाई भी जरुरी है क्योकि हम बाहर की सफाई तो आसानी से कर लेते है किन्तु अन्दर की सफाई करना बहुत कठिन होता है इसके लिए आप कार वेक्यूम क्लीनर खरीद लीजिये जिससे आप की कार को अन्दर से साफ करना सरल हो जायगा और आप उन जगह को भी आसानी से साफ कर लेंगे जहा आपके हाथ नहीं पहुचते.
3.आज हर व्यक्ति के पास स्मार्ट फोन है और स्मार्ट फोन की बैटरी जल्दी ख़त्म हो जाती है इसके लिए आप कार में मल्टी पिन चार्जर होना जरुरी है.
4.अपनी कार को सुगन्धित रखने के लिए फ्रेशनर साथ रखे इससे कार में बदबू नहीं होगी और आपकी कार महकती रहेगी.
5 अपनी कार को सुरक्षित रखने के लिए उसमे मजबूत लॉक सिस्टम होना आवश्यक हैऔर यदि नहीं है तो तुरंत लगवा लीजिये.
6 आपनी कार में रिवर्स सेंसर होना चाहिए इससे आपको कार पार्किंग में समस्या नहीं होगी और आपकी कार सुरक्षित रहेगी.
7 आप अपनी कार में मोबाईल होल्डर लगवा लीजिये जिससे की आपको कार चलते समय कोई समस्या नहीं होगी.
8.आप अपनी कार में नेक कम्फर्ट लगवा लेंगे तो अच्छा है इससे आपको लम्बी यात्रा के दोरान आराम मिलेगा और आपकी गर्दन में दर्द नहीं होगा.
9 आप अपनी कार में मेडिकल किट हमेशा रखिये ये आपको जरुरत परा काम आयगी.
10 अपनी कार की सीट पर हमेशा सीट कवर चढ़ाकर रखिये इससे आपकी कार की सीट सुरक्षित और आकर्षक लगेगी.
सुजुकी की जिम्नी है फोर्थ जेनेरेशन कार
हुंडई की कोना SUV में है बेहतरीन फीचर्स
भारत में भी अनिवार्य होगा एय़रबैग और पार्किंग अलर्ट सिस्टम
आईला...!! चुलबुले वरुण की 'अक्टूबर' गर्ल फुदककर घोंसले से बाहर आई