वास्तु के अनुसार व्यक्ति के कुछ कार्य ऐसे होते है जो उनकी सफलता की बीच में बाधा उत्पन्न करते है. आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएँगे जिसे अपना कर आप भी अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते है.
1. कई व्यक्ति अपने घर में पूजा करते है और भगवान् को फूल भी चढ़ाते है. किन्तु कई बार भगवान को चढ़ाये गए फूल को शाम को हटाना भूल जाते है जिससे के आपके घर में उन सूखे हुए फूल के कारण नकारात्मक ऊर्जा फेलती है जो आपके रास्ते में बाधाएं उत्पन्न करती है. इसलिए इन फूलों को शाम के समय भगवान् के पास से हटाना आवश्यक होता है.
2. गाय को भोजन कराना पुण्य का काम होता है जब भी आप सुबह खाना बनाते है तो उस खाने में से थोड़ा खाना गाय को जरूर खिलाएं. इससे आपके कार्य में आने वाली बाधा का अंत होता हो और आपको आपके कार्य में सफ़लता मिलती है तथा इससे आपके परिवार के लोगों का स्वास्थ भी अच्छा रहता है.
3. यदि आप अपने घर में दूध गर्म करने के बाद उसे खुला छोड़ देते है तो इससे भी आपके जीवन में सफलता पाने अवसर कम हो जाते है इसलिए दूध को गर्म करके किसी जाली से ढक देना चाहिए.
4. कभी भी अपनी तिजोरी के पास या उसके सामने अपने जूते चप्पल नहीं उतरना चाहिए ऐसा करने से लक्ष्मी जी का अपमान होता है और आपके जीवन में धन का आभाव हो सकता है.
एक सुपारी होती है सारी मुसीबतों पर भारी
ये है वो तीन कारण जो देते है शुभ अशुभ के संकेत
यही बातें हर इंसान के जीवन में लाती है खुशियां
इसी वजह से घर में पनप उठते है वास्तुदोष
ये है वो ख़ास जगह जहाँ सर ढँक कर किया जाता है नमस्कार