आजकल लड़कियों और महिलाओं में नील आर्ट का ट्रेंड बहुत देखने को मिल रहा है, नेल आर्ट को सभी आउटफिट्स के साथ कैरी किया जा सकता है. अगर आपको किसी शादी या फंक्शन में जाना है तो आप साड़ी के साथ भी नेल आर्ट ट्राई कर सकते हैं. आज हम आपको साड़ी के साथ किए जाने वाले कुछ नेल आर्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
1- अगर आप साड़ी में फंकी लुक पाना चाहती हैं, तो अपने नेल्स पर आग आग कलर्स के साथ नेल आर्ट करवा सकते हैं. आप चाहें तो फ्लोरल, जियो मैट्रिक और बर्ड वाले बहुत सारे पैटर्न वाले नेल आर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपको किसी भी शादी पार्टी पर कूल और फंकी लुक मिल सकता है.
2- अगर आप किसी भी शादी या पार्टी में कम्पलीट लुक पाना चाहती हैं तो इसके लिए सिल्वर, गोल्डन, और शिमरी पैटर्न वाले नेल आर्ट ट्राई करें. इससे आपको कम्पलीट लुक मिलेगा.
3- किसी भी इंडियन शादी में सभी चीजों का लाल होना जरूरी होता है, इसलिए किसी भी शादी के मौके पर रेड और गोल्डन कलर मिक्स वाले नेल आर्ट करें, इससे आपको एक ट्रेडिशनल लुक मिलेगा.
ब्राइड्स को स्टाइलिश लुक देते हैं डबल दुपट्टे
किसी भी शादी या पार्टी में अच्छी लगती हैं ये ड्रेसेस
लड़कियों में छाया है धोती पैंट का ट्रेंड