वर्तमान दौर भाग-दौड़ भरा युग है. ऐसे में हर व्यक्ति स्वयं को भीड़ से अलग देखना चाहता है. लोग कुछ अलग हट कर करने की चाहत में लगे रहते है. हम आपको हमारे लेख में जानकारी दे रहे है, कुछ ऐसे ही ऑफबीट्स कार्य के बारे में. जिसमे आप आसानी से अपना करियर बना सकते है.
-योग: कमाई और सेहत दोनों साथ-साथ
योग आज हमारे देश तक ही सीमित नहीं है, बल्कि विदेशो में भी अपना परचम लहरा रहा है, आज योग लोगो को सेहत तो दे रहा है, साथ ही लोग इसकी सहायता से अच्छा-खासा पैसा भी कमा रहे है. योग के लिए, विद्यालय, महाविद्यालय, अस्पताल आदि में कई अवसर मौजूद है.
कोर्स एवं क्वालिफिकेशन
अगर आप इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है, तो आपको इसके लिए प्रोफेशनल ट्रेनिंग लेना जरूरी है.आप दसवी या बारहवी के बाद योग संबंधित कोर्सेज में एडमिशन ले सकते है. इसके अलावा आप योग में Phd भी कर सकते है.
-खेल प्रबंधक
आज हमारे देश मे क्रिकेट ही नहीं, बल्कि बैडमिंटन, हॉकी, कबड्डी, फुटबॉल जैसे खेल भी तेजी से अपने पैर पसार रहे है, ओर इन खेल के खिलाडियों ने भी तेजी से दर्शको के बीच एक ख़ास जगह बनाई है. आपके पास खेल प्रबंधक बनने के कई अवसर मौजूद है.अतः आपके लिए ये बेहतर करियर ऑप्शन हो सकता है.
क्वालिफिकेशन एवं जॉब ओपर्च्युनिटी
खेल प्रबंधक बनने के लिए आपको खेल प्रबंधन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा जरूरी है. देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में खेल प्रबंधन के अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स संचालित किए जाते हैं. साथ ही इस फील्ड में आप ईवेंट मैनेजर, स्पोर्ट्स एजेंट, ब्रांड प्रमोटर, ब्रांडिंग एक्सपर्ट, सिलेब्रिटी मैनेजर, गेम प्रमोटर, स्पोर्ट्स टूरिस्ट सहित स्पोर्ट्स एनालिस्ट आदि के तौर पर अपना करियर बना सकते है.
जानिए, आलोचना को दरकिनार कर कैसे चढ़े सफलता की सीढ़ी
जानिए, क्या कहता है 24 सितम्बर का इतिहास
PSERC में निजी सचिव के पद पर निकली भर्ती, जल्द करे आवेदन
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.