हर व्यक्ति की कोई न कोई आदत जरूर होती है कुछ आदतें तो अच्छी होती है किन्तु कुछ बुरी आदतें भी होती है जिसकी वजह से उसके जीवन में कई परेशानियां उत्पन्न हो जाती है. जिसकी वजह वह समझ ही नहीं पाता है. व्यक्ति की इन्ही बुरी आदतों के कारण उसे बहुत मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिलती और बार-बार असफलता ही हाथ लगती है. हमारे शास्त्रों में भी इन आदतों को अनुचित बताया गया है अगर व्यक्ति अपनी इन सभी बुरी आदतों में बदलाव लाता है या इन्हें छोड़ देता है तो उसके जीवन की सभी परेशानियाँ समाप्त हो जाती है और उसका जीवन खुशहाल बना रहता है. किन्तु इन आदतों को बदलने या छोड़ने के लिए ये जानना जरूरी है की यह आदतें कौन सी है? आइये जानते है कौन सी आदतें व्यक्ति के जीवन में उसकी परेशानियों का कारण बनती है.
1.बाथरूम में गंदगी – कई लोगों की आदत होती है की स्नान आदि करने के बाद अपना बाथरूम गन्दा ही छोड़ देते है और अपने अन्य कामों में लग जाते है. व्यक्ति की यह आदत भी उसके जीवन में परेशानियाँ लाती है.
2. रसोई घर में गंदगी – कई बार आलस्य के कारण या अपनी आदत के चलते हम रसोई घर को साफ़ करना भूल जाते है और रसोई घर गन्दा छोड़ देते है जिससे दरिद्रता वहां अपना स्थान बना लेती है.
3. जूठे बर्तन - बहुत से व्यक्तियों की आदत होती है की रात्री को भोजन करने के के बाद जूठे बर्तन सुबह के लिए छोड़ देते है. जो घर की लक्ष्मी को रुष्ट करता है.
4. बिस्तर पर खाना – कई लोगों की आदत होती है की वह अपना अधिकतर काम बिस्तर पर ही करते है जिससे बिस्तर गन्दा हो जाता है और फिर उसी बिस्तर पर सो जाते है ऐसा करने से उन व्यक्तियों को आर्थिक हानि का सामना करना पड़ता है.
वास्तु के ये तीन उपाय जीवन को खुशियों से भर देंगे
बस 4 कालीमिर्च करती है आपकी परेशानियों का अंत
सुधार लोगे अगर ये आदत तो ख़त्म हो जाएगी धन की समस्या
क्या आप जानते हैं घर में रंगो का संतुलन सकारात्मक ऊर्जा प्रभावित करता है