रसायन शास्त्र विज्ञान क्षेत्र का एक भाग है. रसायन शास्त्र विज्ञान की वह शाखा है जिसमें पदार्थों के संघटन, संरचना, गुणों और रासायनिक प्रतिक्रिया के दौरान इनमें हुए परिवर्तनों का अध्ययन किया जाता है. साफ शब्दों में कहा जाए तो रसायन शास्त्र रासायनिक शास्त्रों का वैज्ञानिक अध्ययन है. हम आपको रसायन शास्त्र से जुड़ी अन्य जानकारी प्रदान कर रहे है. जिससे आप रसायन शास्त्र के बारे में और अधिक जान सकेंगे. जो कि इस प्रकार से है...
रसायन शास्त्र से संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर निम्नलिखित है-
1. मैग्नीशियम के दहन से जो उत्पादक बनते हैं वह -
(A) अम्लीय है
(B) उदासीन है
(C) क्षारीय है
(D) सभी
2. सोडियम, लीथियम, कैल्सियम और निकेल में से किस धातु को चाकू से काटा जा सकता है ?
(A) सोडियम
(B) लीथियम
(C) कैल्सियम
(D) सभी
3. आभूषण बनने वाला सोना होता है ?
(A) 22 कैरेट का
(B) 24 कैरेट का
(C) 16 कैरेट का
(D) 23 कैरेट का
4. सिल्वर तथा कॉपर ऊष्मा के ?
(A) सबसे अच्छे चालक हैं
(B) कम चालक हैं
(C) अचालक हैं
(D) सबसे अच्छे कुचालक है
5. इनमें से कौन-सी धातु द्रव अवस्था में पायी जाती है ?
(A) लोहा
(B) मरकरी
(C) चाँदी
(D) अन्य
6. निम्न में से किस धातु को किरोसिन में डुबा कर रखते हैं ?
(A) सोडियम
(B) मैग्नेशियम
(C) जिंक
(D) सभी
7. निम्न में कौन अधातु पानी में डुबा कर रखी जाती है ?
(A) सल्फर
(B) श्वेत फॉसफोरस
(C) लाल फॉसफोरस
(D) आयोडीन
8. निम्न में कौन-सी धातु तार के रूप में उपलब्ध है ?
(A) कैल्सियम
(B) मैग्नेशियम
(C) कॉपर
(D) लेड
9. भूपर्पटी में स्वतंत्र अवस्था में पायी जाने वाले धातुएँ निम्नांकित में से कौन है ?
(A) Ag
(B) Mg
(C) Al
(D) Zn
10. निम्न में से कौन अधातु है ?
(A) कोबाल्ट
(B) हाइड्रोजन
(C) लोहा
(D) सोना
बायोलॉजी से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर
बायोलॉजी के ये प्रश्नोत्तर जो आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में
बायोलॉजी से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.