रसायन शास्त्र विज्ञान क्षेत्र का एक भाग है. रसायन शास्त्र विज्ञान की वह शाखा है जिसमें पदार्थों के संघटन, संरचना, गुणों और रासायनिक प्रतिक्रिया के दौरान इनमें हुए परिवर्तनों का अध्ययन किया जाता है. साफ शब्दों में कहा जाए तो रसायन शास्त्र रासायनिक शास्त्रों का वैज्ञानिक अध्ययन है. हम आपको रसायन शास्त्र से जुड़ी अन्य जानकारी प्रदान कर रहे है. जिससे आप रसायन शास्त्र के बारे में और अधिक जान सकेंगे. साथ ही रसायन शास्त्र के यह प्रश्नोत्तर प्रतियोगी परीक्षा में भी आपकी मदद करेंगे.
Que (01) मूत्रालयों के पास प्रायः नाक (Nose) में चुभने वाली गंध का कारण है ?
[A] सल्फर डाइआक्साइड
[B] क्लोरिन
[C] अमोनिया
[D] यूरिया
Answer [C] अमोनिया
Que (2) निम्नलिखित में से किस एक को स्टैंजर गैस Stanjer gas भी कहते है ?
[A] आर्गन
[B] नियान
[C] जीनान
[D] नाइट्रस आक्साइड
Answer [C] जीनान
Que (3) निम्नलिखित अधातुओं Non-metals में से कौन सा एक विद्युत का मंद चालक है ?
[A] सल्फर
[B] सिलीनियम
[C] ब्रोमीन
[D] फास्फोरस
Answer [B] सिलीनियम
Que (4) निम्न में से कौन सीमेंट Cement का संघटक है ?
[A] जिप्सम
[B] चूना पत्थर
[C] राख
[D] यूरेनियम
Answer [B] चूना पत्थर
Que (5) निम्नलिखित में से कौन सा एक यशद पुष्प Floral Yashd कहलाता है ?
[A] जिंक ब्रोमाइड
[B] जिंक नाइट्रेट
[C] जिंक आक्साइड
[D] जिंक क्लोराइड
Answer [C] जिंक आक्साइड
Que (6) निम्नलिखित प्रकार के कांचों में से कौन-सा एक पराबैंगनी ultraviolet किरणों को विच्छेदन कर सकता है ?
[A] सोडा
[B] पाइरेक्स
[C] जेना काच
[D] क्रुक्स काच
Answer [D] क्रुक्स काच
Que (7) वह धातु जो एसिड एवं एल्कली Alkali के साथ क्रिया करके हाइड्रोजन Hydrogen निकालती है ?
[A] जिंक
[B] सोडियम
[C] पोटेशियम
[D] कैल्शियम
Answer [A] जिंक
इस तरह करे बोर्ड परीक्षा की तैयारी, मिलेगा रिविजन का समय
इस तरह बनाए ऑफिस में खुद को सबका फेवरेट
13 नवम्बर को आयोजित होगा 'करियर कॉन्क्लेव': IIT
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.