Xiaomi के स्मार्टफोन अपने बैटरी क्षमता और परफॉर्मन्स के लिए जाने जाते है. कंपनी के भविष्य में आने वाले स्मार्टफोन में काफी नए फीचर के होने की बात सामने आयी है. जो केवल अभी आईफोन 8 में आने की सम्भावनाये जताई जा रही है. इसके अलावा पिछली खबरों की भी जानकरी को देखा जाये तो मी मिक्स 2 के बारे में स्पेसिफिकेशन के बारे में यह जानकारी मिलती है. ग्राहकों के लिए मी मिक्स 2 में 6.4 इंच वाली क्वाड एएचडी डिस्प्ले होगी. जो एक बेंजेल लेस होगी.
इसके अलावा यह भी जानकरी मिली है कि यूजर इसमें मीयुआई 9 यूजर इंटरफ़ेस को देख पायेगा. परफॉर्मन्स के चलते स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और मल्टीटॉस्किंग के लिए 6 जीबी रैम होने की उम्मीद है. इस नए स्मार्टफोन में 1440x2540 पिक्सल का पिक्चर रिजोलुशन के साथ आएगा. एंड्राइड के 7.1.1 नॉगट पर कार्य करता है. स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप पर ध्यान दे तो यूजर को 19 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और आगे की तरफ 13 मेगापिक्सल का कैमरा होने की उम्मीद की जा रही है.
नीचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
टेक्नोलॉजी में पढिये नए गैजेट्स, इंस्ट्रूमेंट्स, मोबाइल अप्प्स से जुडी मज़ेदार बातें और किस तरह आप भी बन सकते है स्मार्ट मोबाइल यूजर.
Coolpad ने लांच किया नया स्मार्टफोन कूल एम 7, जानिए फीचर !
नए Samsung Galaxy Tab A 8.0 के लांच से पहले सामने आये फीचर
BSNL Mobikwik से साझेदारी के बाद लाया अपने डिजिटल वॉलेट, जानिए खूबियां
TENNA पर लांच से पहले लिस्टेड हुआ samsung का यह नया टैबलेट फ़ोन