वास्तु शास्त्र में हमें हमारे जीवन से जुडी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए बहुत सारे उपाय बताये गए है , वास्तु में बताया गया है की हमारे घर के अंदर की और बाहर की बहुत सी चीजे होती है जो हमारे जीवन पर अपना असर डाल सकती है.इन चीजों से घर में रहने वाले लोगों पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. आज हम आपको वास्तु के कुछ ऐसे सरल उपाय बताने जा रहे है जो आपके घर को नेगेटिव एनर्जी से बचा सकते हैं.
1- अपने घर के मुख्यद्वार के आगे कभी भी गंदगी को जमा ना होने दे , ऐसा होने से घर में नकारात्मक ऊर्जा आ सकती है , इसके अलावा घर के मुख्यद्वार को कभी भी अँधेरे में नहीं रखना चाहिए , यहाँ पर रौशनी का उचित प्रबंध रखे.
2- अपने घर में हमेशा सकारात्मकता को बनाये रखना चाहते है तो अपने घर के मुख्यद्वार पर गणेशजी की तस्वीर लगाए या ॐ लिखवाये , ऐसा करने से आपके घर में हमेशा सकारात्मकता का वास रहता है.
3- घर की उत्तर पूर्व दिशा में हमेशा उचित रौशनी रखनी चाहिए और दक्षिण पश्चिम दिशा में ज़्यादा तेज रौशनी का होना अच्छा नहीं होता है , इस दिशा में हमेशा धीमी रौशनी होनी चाहिए.
जानिए क्या है कार्तिक मॉस में किये जाने वाले नियम
इन उपायों से आती है घर में सुख और शांति
आज के दिन माँ लक्ष्मी को लगाए खीर का भोग