आप बड़ी कंपनियों के स्मार्टफोन सस्ते होने का इंतज़ार कर रहे थे तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. हालही में कई बड़ी कंपनियों ने अपने चर्चित स्मार्टफोन की कीमत में कमी की है. सैमसंग गैलेक्सी S8 फोन की प्राइस में एक बार फिर से कम कर दी है. कंपनी ने पिछले दो महीनो में दो बार फोन की प्राइस कम की है. सैमसंग गैलेक्सी S8 एफ्लैगशिप स्मार्टफोन है. अब आप गैलेक्सी S8 प्लस को 51900 रुपये की कीमत में अपना बना सकते हैं. गैलेक्सी S8 को आप 45990 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं.
नोकिया ने भी अपने फोन में कटौती की है. कंपनी ने अपने फोन में कमी की है. कंपनी अबतक अपने फोन में दो बार कटौती कर चुकी हैं. इस फोन की कीमत लॉन्च के समय 14999 रूपये थी. फोन के फीचर्स की बात करें तो लॉन्च के समय नोकिया 6 3 जीबी वैरियंट में आ रहा था. अब इस फोन को आप सिर्फ 12999 रुपये की कीमत में अपना बना सकते हैं. इस बार फोन की कीमत में 500 रूपये की कमी की गई है. इससे पहले कंपनी ने फोन की कीमत में 1500 रूपये की कमी की थी. नोकिया के अलावा सोनी ने भी पिछले दिनों अपने फोन की कीमत में कमी की . जिन फोन में कंपनी ने कटौती की है उनमें एक्सपीरिया X1 अल्ट्रा, एक्सपीरिया Xz प्रीमियम में कमी की गई.
अपना EPF अकाउंट बैलेंस ऐसे करें पता
इस तरह मोबाइल पर देखे सकेंगे 2019 चुनावों के नतीज़े
10 से 12 हज़ार के बीच आने वाले बेहतरीन स्मार्टफोन