इतिहास के ये प्रश्नोत्तर आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा मे

इतिहास के ये प्रश्नोत्तर आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा मे
Share:

इतिहास- यह एक ऐसा विषय हैं. जिसके बारे में लगभग हर वर्ग के व्यक्ति को जानकारी होती है. इतिहास के अंतर्गत हम देश-विदेश से जुड़ी हर बात से वाकिफ होते है. इतिहास हमें हर नयी-पुरानी, बड़ी-छोटी और भी अन्य कई प्रकार की जानकारी देता है. हम भी आपको जानकारी दे रहे है इतिहास से सम्बंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्नोत्तर की जो आपके ज्ञान में तो वृद्धि करेंगे ही साथ ही प्रतियोगी परीक्षा में भी आपकी सहायता करेंगे.


1. किसने भूमि मापने का पैमाना 'गज्ज-ए-सिकन्दरी' का प्रचलन किया ?

(A) सिकंदर महान
(B) सिकंदर लोदी
(C) सिकंदरशाह सूर
(D) इनमें से कोई नहीं

2. नहर निर्माण करनेवाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान था ?

(A) गयासुद्दीन तुगलक
(B) फिरोज तुगलक
(C) बलबन
(D) इनमें से कोई नहीं

3. अलाई दरवाजा का निर्माण किस सुल्तान ने करवाया ?

(A) इल्तुतमिश
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) बलबन
(D) इनमें से कोई नहीं

4. तैमूर के आक्रमण के बाद भारत में किस वंश का राज स्थापित हुआ ?

(A) सैय्यद वंश
(B) खिल्जी वंश
(C) तुगलक वंश
(D) लोदी वंश

5. मुहम्मद गोरी किस वंश का था ?

(A) शंसबनी
(B) गुलाम
(C) यामिनी
(D) खल्जी

6. निम्नलिखित में से कौन अपने को 'ईश्वर का अभिशाप' कहता था ?

(A) तैमूर लंग
(B) नादिरशाह
(C) चंगेज खाँ
(D) इनमें से कोई नहीं

7. प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल हम्पी किस जिले में स्थित है ?

(A) बीजापुर
(B) रायचुर
(C) बेल्लारी
(D) गुलबर्गा

8. विजयनगर साम्राज्य के वित्तीय व्यवस्था की मुख्य विशेषता क्या थी ?

(A) बंदरगाहों से आमदनी
(B) भूराजस्व
(C) मुद्रा प्रणाली
(D) अधिशेष लगान

9. 'इंकलाब' का नारा किसने दिया ?

(A) चन्द्रशेखर आजाद
(B) मोहम्मद इकबाल
(C) भगत सिंह
(D) सुभाष चन्द्र बोस

10. मुस्लिम लीग ने 'मुक्ति दिवस' मनाया था ?

(A) 1939 में
(B) 1940 में
(C) 1944 में
(D) इनमें से कोई नहीं

 

यह भी पढ़े- 

जानिए, क्या कहता है 6 अक्टूबर का इतिहास

RHFL में निकली भर्ती, शीघ्र करे आवेदन

लम्बे ब्रेक के बाद नौकरी पाने में नहीं होगी समस्या, अपनाएं ये उपाय

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -