इंडियन पॉलिटिक्स के ये प्रश्नोत्तर आ सकते हैं प्रतियोगी परीक्षा में

इंडियन पॉलिटिक्स के ये प्रश्नोत्तर आ सकते हैं प्रतियोगी परीक्षा में
Share:

किसी भी देश में राजनीति का बहुत महत्त्व होता हैं. राजनीति पर उस पूरे देश की आधारशिला टिकी रहती है. एक अच्छा राजनेता एक सम्पन्न देश का निर्माण करता है. हम आपको भारतीय राजनीति से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी प्रदान कर रहे है. अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होते है, या हो रहे हैं, तो आप हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी को अवश्य पढ़े. राजनीति से जुड़े ये सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर प्रतियोगी परीक्षा में जरूर आपकी मदद करेंगे.

लोकसभा अध्यक्ष अपना त्यागपत्र किसे सौपता है --------------लोकसभा उपाध्यक्ष को 
संविधान सभा की पहली बैठक किस दिनांक को हुई था --------9 दिसंबर 1946 को 
संविधान सभा की पहली बैठक किसकी अध्यक्षता में हुई थी --------सचिदानंद सिन्हा 
संविधान सभा का संवैधानिक सलाहकार किसे चुना गया था ---------बी एन राव 
संविधान सभा के समक्ष उद्देश्य किसने प्रस्ताव प्रस्तुत किया था -------जवाहर लाल नेहरू 
संविधान सभा का स्थाई अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया था --------डॉ  राजेंद्र प्रसाद 
संविधान सभा के प्रारूप समिति के सभापति किसे चुना गया था ------- डॉ भीमराव अम्बेडकर 
किस तिथि को संविधान सभा के प्रारूप समिति का गठन किया गया था--------29 अगस्त 1947 
मूल अधिकार और अल्पसंख्यक समिति के अध्यक्ष कौन थे ----------वल्लभ भाई पटेल
संविधान निर्माण में लगने वाला समय था ---------2 वर्ष 11 माह 18 दिन 
संविधान निर्माण के समय संविधान में कितने भाग थे ---------22 भाग 
संविधान निर्माण के समय संविधान में कितने अनुच्छेद थे--------395 अनुछेद
संविधान निर्माण के समय संविधान में कितनी अनुसूचियां थी --------8 अनुसूचियां
 संविधान को अंगीकृत करने की तिथि है -----------26  नवम्बर 1949
संविधान पूर्णतः लागू हो गया था ----------26 जनवरी 1950
भारत के संसद भवन का डिजाइन तैयार किया गया है -----------सर हर्बर्ट द्वारा. 

बायोलॉजी के ये प्रश्नोत्तर आ सकते हैं प्रतियोगी परीक्षा में

जानिए, सामान्य ज्ञान के कुछ वन लाईनर प्रश्नोत्तर के बारे में

ये प्रश्नोत्तर आ सकते हैं प्रतियोगी परीक्षा में

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -