हम आपको दे रहे हैं अर्थशास्त्र से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी अगर आप इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं या प्रतियोगी परीक्षा हेतु अर्थशास्त्र से जुड़े हुए हैं, तो आपको यह जानकारी जरूर काम आएगी. आप हमारे द्वारा बताये गए प्रश्न-उत्तरो को जरूर पढ़े. जो आपको प्रतियोगी परीक्षा में जरूर सहायता करेंगे.
भारत अपनी कुल तेल खपत का लगभग कितना हिस्सा आयात द्वारा पूरा करता है ?
(A) एक-चौथाई
(B) दो-तिहाई
(C) आधा
(D) एक-तिहाई
विश्व में कोयला उत्पादन में अग्रणी देश है ?
(A) भारत
(B) रूस
(C) चीन
(D) सं. रा. अ.
ग्रामीण विद्युतीकरण निगम की स्थापना कब की गई थी ?
(A) 1969 ई.
(B) 1971 ई.
(C) 1975 ई.
(D) 1982 ई.
निम्न में से लघु उद्योगों की क्या समस्याएँ है ?
(A) पूँजी की अभाव विपणन
(B) कच्चे माल का अभाव
(C) जानकारी का अभाव
(D) ये सभी
किस उद्योग में निवेश के लिए लाइसेंस प्राप्त करना आवश्यक है ?
(A) प्रतिरक्षा उद्योग
(B) सिगरेट निर्माण उद्योग
(C) मशीन टुल्स उद्योग
(D) खान एवं धातुकर्म उद्योग
निम्नलिखित में कौन सामान्यतया मूल उद्योग की श्रेणी में नहीं आता है ?
(A) प्रतिरक्षा उद्योग
(B) खान एवं धातुकर्म उद्योग
(C) लघु वाहन उद्योग
(D) मशीनरी उद्योग
सार्वजनिक क्षेत्र के कितने उपक्रम नवरत्नों की श्रेणी में है ?
(A) 5
(B) 11
(C) 8
(D) 18
लघु उद्योगों पर निम्नलिखित औद्योगिक नीतियों में से किस नीति प्रस्ताव में अधिक जोर दिया गया था ?
(A) 1948 औद्योगिक नीति में
(B) 1956 औद्योगिक नीति में
(C) 1977 औद्योगिक नीति में
(D) इनमें से कोई नहीं
भारत में प्रथम औद्योगिक नीति की घोषणा कब की गई थी ?
(A) 1 अप्रैल 1942 को
(B) 8 अप्रैल 1951 को
(C) 6 अप्रैल 1948 को
(D) 1 अप्रैल 1955 को
स्टील ऑथरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड की स्थपना कब हुई थी ?
(A) 1954 ई.
(B) 1964 ई.
(C) 1974 ई.
(D) 1984 ई.
123 उच्च शैक्षणिक संस्थानों के नाम से हटेगा 'विश्वविद्यालय': UGC
जानिए, बायोलॉजी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
निरंतर सफलता के लिए इन बातों पर दे ध्यान
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.