श्रग का ट्रेंड सभी सीजन में पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन होता है. सर्दियों में आप मोटे फैब्रिक वाले श्रग को कैरी करके ठंड से बच सकते हैं. गर्मियों में अधिकतर लड़कियां श्रग पहनना बहुत पसंद करती हैं. गर्मियों के मौसम में ज्यादातर लड़कियां स्लीवलेस कपड़े पहनती हैं, जिसके कारण धूप की वजह से उनके हाथ काले पड़ जाते हैं, इसलिए अपने हाथों को धूप से बचाने के लिए लड़कियां गर्मियों में भी श्रग कैरी करती हैं. अलग-अलग तरह के श्रग्स आपको स्टाइलिश लुक दे सकते हैं. आजकल आपको मार्केट में कई तरह के श्रग्स मिल जाएंगे, जो अलग-अलग डिजाइन लेंथ और अच्छे फैब्रिक में होते हैं. कई लड़कियां सोचती हैं कि श्रग्स को केवल वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ ही कैरी किया जा सकता है, पर हम आपको बता दें कि आप अपने ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ भी श्रग को कैरी करके उसे स्टाइलिश और मॉडर्न लुक दे सकती हैं.
1- अगर आप स्टाइलिश लुक पाना चाहते हैं, तो अपनी शॉर्ट ड्रेस के साथ फुल लेंथ श्रग कैरी करें.
2- गर्मियों के मौसम में आप अपनी एथनिक वियर के साथ चैक प्रिंट का लॉन्ग श्रग कैरी कर सकती हैं. आप चाहें तो अपनी पसंद के हिसाब से श्रग्स सिलवा भी सकती है.
3- आप अपनी शॉर्ट ड्रेस के साथ फ्लावर प्रिंट श्रग कैरी करके आप एक खूबसूरत लुक पा सकती हैं.
4- गर्मी के मौसम में आप अपनी टी शर्ट के साथ भी श्रग कैरी कर सकती हैं. इससे आपको कूल लुक मिलेगा.
अपने प्लेन सूट के साथ कैरी करें ये स्टाइलिश दुपट्टे
स्टाइलिश लुक पाने के लिए सिंपल आउटफिट के साथ कैरी करे मिरर वर्क जैकेट
आपके स्टाइल स्टेटमेंट को बरक़रार रखते हैं ईयर कफ इयररिंग्स