हमारे धर्मशास्त्रों में स्वस्तिक को धन का और माँ लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. ऐसा माना जाता है की अगर आप नवरात्री के पहले दिन पर स्वस्तिक से जुड़े कुछ उपायों को करते है तो इससे आपके घर में बरकत और पॉजिटिविटी बनी रहेगी.
आइये जानते है क्या है स्वस्तिक के ये उपाय
1-नवरात्री के पहले दिन अपने घर के उत्तर पूर्व कोने में हल्दी से स्वस्तिक बनाये, इससे आपके घर में हमेशा सुख और शांति बनी रहती है.
2-अपने घर में मुख्य द्वार के दोनों तरफ कुमकुम और हल्दी को मिलाकर स्वस्तिक बनाये,अब उनके ऊपर एक एक मुट्ठी चावल रखे और इस पर पूजा की गयी सुपारी और कलावा रखे, अगर आप नवरात्री के पहले दिन घट की स्थापना से पहले ये उपाय करते है तो ये बहुत शुभ होता है.
3-अपने घर के बाहर अच्छे से साफ़ सफाई करके सफ़ेद रंग की रंगोली से स्वस्तिक बनाये. इससे आपके घर में दैवीय शक्तियों का प्रवेश होता है और आपके घर में कोई भी नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाती है, इसे आपके जीवन की सभी समस्याए दूर हो जाती है.
सोने चांदी के सिक्के भी दिला सकते है सफलता
पैसों की कमी को दूर करता है चावल का ये छोटा सा उपाय
दूध से दूर हो सकते है आपकी कुंडली के ग्रहदोष