कभी कभी लाख कोशिसो के बाद भी लोग अपने धन की कमी को दूर नहीं कर पाते है. उन्हें लगातार पैसों का नुकसान होता ही रहता है. अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हो रहा है तो इसका कारण वास्तु संबंधी दोष भी हो सकते हैं.
1-अगर आप अपने धन में वृद्धि की कामना रखते है तो कभी भी अपने घर की तिजोरी या आलमारी को सीधे दक्षिण दिशा की ओर ना रखे. ऐसा करने से कभी भी तिजोरी में धन नहीं टिकता है. धन की वृद्धि के लिए तिजोरी का मुंह उत्तर दिशा की ओर रखना सबसे अच्छा माना जाता है.
2-वास्तुशास्त्र में बायता गया है की लगातार नल से पानी का टपकते रहना भी आर्थिक नुकसान का बड़ा कारण हो सकता है. वास्तु के अनुसार लगातार नल से पानी टपकते रहने से धन के खर्च होने का संकेत होता है.
3-अपने बेडरूम में दरवाजे के सामने वाली दीवार के बाएं कोने पर लोहे की कोई चीज लटकाना अच्छा होता है. यह स्थान भाग्य और संपत्ति का क्षेत्र होता है. इस दिशा का कटा होना भी आर्थिक नुकसान का कारण होता है.
बिखरा हुआ अव्यवस्थित बैडरूम दे सकता है नेगेटिव एनर्जी को बढ़ावा