ये चीजें जो देती है आने वाली किसी बड़ी परेशानी का संकेत

ये चीजें जो देती है आने वाली किसी बड़ी परेशानी का संकेत
Share:

हर इंसान के पास परेशानियों का सिलसिला लगातार चलता ही जाता है। एक परेशानी खत्म नहीं होती कि दूसरी परेशानी दस्तक देने के लिए तैयार रहती है। इनमें से कुछ परेशानी ऐसी होती है जिसका समाधान बड़ी ही आसानी से हो जाता है लेकिन कुछ परेशानी इतनी ज्यादा बड़ी होती है कि इंसान खुद परेशान हो जाता है। जब यह परेशानी इंसान के सर पर चढ़ जाती है तो मन में बस यही ख्याल आता है कि काश इसका पता अगर पहले ही चल जाता तो आज यह परेशानी सर न चढ़ती। अगर आप भी कुछ इस प्रकार की ही बातों को सोच रहे है तो आज हम आपको इन सब से जुड़ी कुछ ऐसी ही बातो के बारे मे चर्चा करने वाले है जिन्हे जानकर आप आने वाली परेशानी का अंदाजा लगा सकते हैं। तो चलिए जानते है कि कौन सी वह बातें है जो आने वाली परेशानी का संकेत देती हैं?

पुरानी मान्यता के अनुसार यदि घर में कोई मुसीबत आने वाली हो तो इसका असर सबसे पहले घर में लगे तुलसी के पौधे पर होता है। तुलसी का पौधा बिलकुल सूख जता है जिसे घर में मुसीबत, दरिद्रता आने के संकेत माना जाता है। कोई पारिवारिक सदस्य अस्वस्थ रहने लगे, लाख प्रयत्न करने पर भी आराम न आए तो समझ लेना चाहिए ये फूटे भाग्य का संकेत है। घर को जितना भी साफ कर लें, फिर भी गंदगी रहती है तो समझ लें लक्ष्मी कि नाराजगी होने वाली है। नमकीन प्रदार्थों में काली चींटियों का पड़ जाना। बुरे समय का संकेत प्रकट करता हैं।

टॉइलेट या वाशरूम नियमित साफ करने के बावजूद भी घर में दुर्गंध का फैलना। घर में पड़े हुए कांच या चीनि मिट्टी के बर्तनों का बार-बार तड़क कर टूट जाना। घर के पालतू पशुओं की बेवजह या समय से पहले मृत्यु हो जाना। घर में अचानक से घड़ियों का चलते-चलते बंद हो जाना। बार-बार दूध का उबल कर जमीन पर बह जाना।

 

कोई ज्योतिष नहीं बल्कि जन्म तारिख बताएगी आपका भविष्य

पार्टनर चला रहा अगर किसी और के साथ चक्कर तो करें ऐसे पता

महिलाओं के दिल की बात जानना है तो देख लें उनके होंठ

शनि देव के यह 10 नाम दिलाएंगे आपको समस्याओं से मुक्ति

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -