ये तीन ख़ूबियों बना सकती है आपको धनवान

ये तीन ख़ूबियों बना सकती है आपको धनवान
Share:


1 उदार विचार : उदार विचार का अर्थ है कि आप अपने आस पास होने वाली किसी भी बड़ी याचोटि घटना से अत्यधिक प्रभावित न होते हुतये अपनी सकारात्मक सोच पर नियंत्रित रहते है. अपनी अभी निरंतर विचारधारा के अलावा नई संभावनाों या स्रोतों के दिखने पर किसी नई सोच को भी अहमियत जरूर देते हैं.यदि किसी भी एक चीज के साथ बंधकर रहेंगे तो यह आपको नई संभावनाओं से जुड़ने नहीं देगा और आप नई चीजों को नहीं अपना सकेंगे.इस विचारधारा के साथ आपको सफलता की ऊंचाईयां जरूर मिलेंगी और उसके साथ ही धन और प्रतिष्ठा भी.


2 ऊंची सोच : हमारे बड़े-बुजुर्ग कहते थे कि व्यक्ति के भविष्य की झलक उसकी सोच में दिखाई पड़ती है. जिसकी सोच जितनी बड़ी होती है वो जीवन में उतनी ज्यादा सफलता प्राप्त करता है. ऊंची सोच का अर्थ होता है कि भले ही आज आपके हालत या संभावनाएं आपके विपरीत ही क्यों ना हो, लेकिन आप उसे करने का ठानकर चलते हैं. असफलताओं और नाकामयाबियों से सिख लेते हुए हमेशा ही पूरी लगन और जोश के साथ हर काम को अंजाम देते है. यकीन मानिए यह ख़ूबी आपको एक ना एक दिन धनवान जरूर बनाएगी. 

3 जीवन में आशावान होना : ऐसी कहावत है कि बिना आग में तपे सोने का रूप नहीं निखरता है ठीक उसी प्रकार जो मनुष्य जीवन कि कठिनाइयों को आशातीत होकर पार करते रहता है वो अपने जीवन में जरूर सफल होता है. अपने अक्सर पढ़ा या देखा होगा कि जितने भी सफल व्यक्ति थे वो अपने जीवन की शुरुआत में असफलता और निराशाजनक हालातों के बहुत बुरे दौर से जरूर गुजरे होंगे.आज के दौर की बात करें, तो जे.के. रॉलिंग इसकी बड़ी उदाहरण हैं. एक सिंगल मॉम जो सरकारी कोटे पर किसी तरह अपने और अपने बच्चे का गुजारा करती थीं, का चलती ट्रेन में हैरी पॉटर जैसी फिक्शन सिरीज लिखना एक आशावादी सोच का ही प्रमाण है. इसने उन्हें कितनी प्रसिद्धि और धन दिया यह किसी से छुपा नहीं है.

इस मन्त्र के जाप से पहुँच सकते है सफलता के शिखर पर

इस दिशा में तिजोरी रखने से होती है धन में कमी

MOTHER DAY SPECIAL : जानिए अपनी माँ के जन्म माह से उनका स्वभाव

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -