ज्योतिषशास्त्र में बताया गया है की कुंडली में 12 भाव होते हैं और इन 12 भावों में 9 ग्रह होते हैं. इन 9 ग्रहो के नाम है सूर्य, चंद्र, मंगल, बुध, गुरु, शुक्र, शनि, राहु और केतु. इनमें राहु और केतु ग्रह को छाया ग्रह के नाम से जाना जाता है. जब 9 में से 7 ग्रह राहु-केतु के मध्य आ जाते हैं, तब कुंडली में कालसर्प योग बनता है. कालसर्प योग होने से जान की भी हानि हो सकती है, ज्योतिषशास्त्र में कालसर्प योग को दूर करने के लिए कुछ उपाय भी बताए गए हैं. इन उपायों को करने से कालसर्प योग दूर हो सकता हैं और सफलता मिल सकती है. आइये जानते है कालसर्प योग के कुछ खास उपाय...
1- अगर आपकी कुंडली में कालसर्प योग है तो इसे दूर करने के लिए ग्यारह शनिवार तक शिवजी को ग्यारह बेलपत्र चढ़ाये, और साथ में ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करे.
2- हर सोमवार के दिन शिव मंदिर में जाकर चांदी से बने नाग नागिन की पूजा करने से भी कालसर्प योग दूर हो जाता है.
3- कालसर्पयोग को दूर करने के लिए सोमवार के दिन दही से शिवजी का अभिषेक करे और साथ में हर हर महादेव का जाप करे.
4- नियमित रूप से शिवलिंग पर मीठा दूध चढ़ाये और फिर इसके बाद इनका जल से अभिषेक करे.
5- कालसर्प योग को दूर करने के लिए हर तीज त्यौहार के दिन मसूर की दाल का दान करे.
घर में सुख और समृद्धि लाता है दूर्वा का ये उपाय
जानिए आज के दिन किन फूलो से करे शिवजी की पूजा
सोने का दान करने से होती है लम्बी उम्र की प्राप्ति