चोरी करने वाला एक बार चोरी करके भाग जाता है तो दूसरी बार वहां कभी नहीं आता. लेकिन कुछ चोर ऐसे भी होते हैं जिन्हें अपनी गलती का एहसास हो जाता है और उसके लिए वो खत भी लिख देते हैं. ऐसा ही एक खत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे हम आपको बताने जा रहे हैं. ये खत किसने और किस लिए लिखा है ये भी बता देते हैं. इस खत से हर कोई हैरान है और जानना चाहता है ऐसा क्या लिखा है इस लेटर में.
सुहागरात पर दुल्हन ने दूल्हे को दिया धोखा और फिर..
दरअसल, ये मामला है अमेरिका के अरकंसास का जहां पर सुज़ैन मैकनब नाम की महिला के पर्स से पैसे चोरी हो गए थे जिसे एक महिला ने ही चुराया था. चोरी के बाद महिला ने इसकी खबर पुलिस में दी और बाद में वो पर्स पुलिस को मिला जिसमें महिला के पैसे भी थे और कुछ एक लेटर भी था. इस लेटर में महिला और पुलिस के लिए एक माफ़ी नामा था. इस पर सुज़ैन ने बताया कि वह क्लिंटन के वॉलमार्ट स्टोर पर अपने वॉलेट को भूल गई थी जिसमें करीब 160 डॉलर थे. लेकिन जब थोड़ी देर बाद लौटी तो उन्हें वो पर्स वहां नहीं मिला जिसके बाद उन्होंने रिपोर्ट कर दी.
यहाँ ननद अपनी भाभी से शादी कर मनाती है सुहागरात
सुज़ैन ने बताया कि चोरी की खबर लगते ही वह शहर की पुलिस के पास गई और चोरी की रिपोर्ट की लेकिन पुलिस को अगले दिन एक पर्स मिला जिसे फ़ोन करके बताया गया. उसमें एक लेटर था जिसमें लिखा था कृपया मुझे क्षमा करें क्योंकि मैं हमेशा ईमानदारी रखने का प्रयास करता हूं, और उस दिन मैं बुरी तरह विफल रहा. अब कहानी इसके आगे और क्या थी ये कोई नहीं जनता.
देख भाई देख..
फोटोग्राफर ने शेयर की किस करने वाले कपल की तस्वीर, उसके बाद जो हुआ आप सोच भी नहीं सकते