जब किसी को पता चलता है कि वह मांगलिक है तो उसके मन मे कई तरह कि निराशा पैदा होने लगती है लेकिन इसके अलावा क्या आप जानते हैं मांगलिक वस्तुएं भी होती है और जो अशुभ नहीं बल्कि इंसान का भाग्य खोलने में सहायक होती हैं। जी हां अगर आप इन मांगलिक वस्तुओं को अपने घर में शरण देते हैं तो आपका घर भी सकारात्मक ऊर्जा से भर उठेगा। अब तो आप भी सोचते होगे कि आखिर ऐसी कौन सी मांगलिक वस्तुए होती है जो घर में होने मात्र से सकारात्मक ऊर्जा पैदा होने लगती है, तो चलिए जानते है कि कौन सी वह वस्तुएं है जो सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती हैं।
विष्णु तथा लक्ष्मी को हाथी प्रिय रहा है। शक्ति ,समृद्धि और सत्ता के प्रतीक हाथी को भगवान गणेश का रूप माना जाता है। समुद्र मंथन में प्राप्त हुआ था ऐरावत हाथी, जो सफेद था। घर में ठोस चांदी या सोने का हाथी रखना चाहिए। ठोस चांदी के हाथी के घर में रखे होने से शांति रहती है और यह राहु के किसी भी प्रकार के बुरे प्रभाव को होने से रोकता है कुछ लोग अपनी जेब में शुद्ध चांदी का एक छोटा सा हाथी रखते है इससे धन प्राप्ति में किसी भी प्रकार की रुकावट नहीं आती। सभी कार्यो में सफलता मिलती रहती है।
शनि देव को करना है प्रसन्न तो रोजाना की बना लें अपनी ये आदतें
सांप का ऐसा दिखाई देना इंसान को बनाता है भाग्यशाली
ये काम जो दिलाते है पिछले जन्म के पापों से भी मुक्ति
ये है वो तीन कारण जो देते है शुभ अशुभ के संकेत