Smartron एक घरेलु स्मार्टफोन निर्माता है, आने वाले समय यानि 6 मई को यह कंपनी अपना एक नया स्मार्टफोन को लांच कर रही है. जिसे सर्टफोने की सीरीज का होना बताया जा रहा है. इसमें स्मार्टफोन में कंपनी के द्वारा लांच किये गए पिछले स्मार्टफोन से मिलते जुलते हो सकते है.
Smartron के टी फ़ोन में ड्यूल सिम स्लॉट दिया हुआ है. यूजर अपने इच्छा से माइक्रो सिम एव नेनो सिम लग सकता है.यह फ़ोन 6.0.1 मार्शमैलो पर आधारित है. इस के स्क्रीन साइज 5.5 इंच का होना बताया जा रहा है. स्मार्टफोन के डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 401PPI है.
स्मार्टफोन के स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 दिया हुआ है. स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगों 810 V2 1 चिपसेट भी दिया हुआ है. स्मार्टफोन में 4GB LPDDR4 रैम दिया हुआ है.
रियर कैमरा 13 मेगा पिक्सल एव फ्रंट 4 मेगा पिक्सल दिया है. रियर कैमरा में ड्यूल LED फ़्लैश है. 64GB स्टोरेज के साथ इस स्मार्टफोन की बैटरी 3000mAh है.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे व स्टोरी शेयर करे.
Xiaomi Redmi 3S स्मार्टफोन के फुल फीचर!
यहाँ से ले बिना रजिस्ट्रेशन Xiaomi Smartphones !
Xiaomi के सस्ते Smartphones पर नज़र !
भारत में लांच हुआ 22 भाषाओं वाला Smartphone !