Paytm डिजिटल वॉलेट का नोटबंदी के दौरान काफी चलन बड़ा. आपको बता दे भारत देश की इकलौती कंपनी है, जिसे डिजिटल वॉलेट कंपनी होने के बाद प्राइवेट बैंक खोलने का दर्जा मिला हुआ है. हालही में आये अपडेट के मुताबिक paytm से ट्रैफिक चालान भरना भी होगा आसान. लेकिन अभी यह सेवा महाराष्ट्र के सिमित शहरो पर ही लागु की गयी है. तो आज हम आपको बताने वाले है की किस तरह से आप अपने paytm के माध्यम से किस तरफ आप अपने ट्रैफिक का चालान paytm से भर सकते है.
आपकी गाड़ी के रेगिस्ट्रशन नंबर पर चालान बनाये जाने पर आप paytm लॉगिन करे . इसके बाद आपके सामने नयी विंडो आएगी. जिसमे आपको शहर का नाम चुनना होगा, फिर गाड़ी नंबर /चालान टाइप करना होगा. उसके बाद paytm विकल्प का चुनाव करके भुगतान कर दे. ऑनलाइन भुगतान करने से पहले गाड़ी नंबर दोबारा जांच ले. इसके बाद आपको एक डिजिटल इनवॉइस आएगा.
इसके बाद आपको ट्रैफिक डिपार्टमेंट द्वारा आपके सीज किये गए डॉक्यूमेंट को आपके पोस्टल एड्रेस पर कूरियर के माध्यम से भेज दिया जायेगा. paytm की द्वारा हम सरकार की नगद रहित अर्थव्यवथा से जोड़ सकते है.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
Paytm की नयी सेवा से अब ट्रैफिक चालान का भुगतान कर पायेगे !
गूगल ने नये यूजर के लिए 1 महीने फ्री सर्विस ओर बड़ाई
यह वायरस ढूढ़ने वालो को मिलेगा दो लाख डॉलर का इनाम
ऐसे शुरू करें स्मार्टफोन के अलर्ट पीसी पर !