कोच शास्त्री ने टीम को लेकर कही यह बड़ी बात
कोच शास्त्री ने टीम को लेकर कही यह बड़ी बात
Share:

भारतीय क्रिकेट टीम नव वर्ष में क्रिकेट की शुरुआत 5 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगा. भारतीय टीम फिलहाल अफ्रीका दौरे के लिए बीते दिनों रवाना हो चुकी हैं, और वह अफ्रीकी सरजमीं पर 3 टेस्ट, 3 टी-20 और 6 वनडे मैच खेलेगी. इस दौरे पर हर किसी को भारतीय टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदे हैं, अब टीम के कोच रवि शास्त्री ने भी टीम को लेकर एक बड़ा बयान दिया हैं. उन्होंने कहा है कि, विदेशी हालात से सामंजस्य बिठाना भारतीय टीम की सफलता का मंत्र होगा. मैं सिर्फ यही कह सकता हूं कि टीम चुनौती के लिए तैयार है. अगर आप यह सवाल चार साल पहले पूछते तो मेरा जवाब ना में होता. लेकिन इस टीम के पास अनुभव है.'

शास्त्री ने कहा, ‘इस टीम की खूबसूरती यही है कि उसे फर्क नहीं पड़ता कि वह किस टीम के खिलाफ खेल रही है. हम पिच को देखेंगे और हालात के अनुरूप ढलेंगे. तेज गेंदबाजी में भी आपके पास बेंच स्ट्रेंथ है, जो 20 विकेट लेने के लिए जरूरी है.' प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शास्त्री से जब पूछा गया कि, ''भारत के मजबूत तेज गेंदबाजी को देखते हुए क्या क्यूरेटरों को तेज गेंदबाजी के मुफीद पिच तैयार करने पर दोबारा विचार करना चाहिए तो उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए हर मैच घरेलू मैच की तरह है.''

शास्त्री ने कहा कि भारतीय खिलाड़ी सीरीज में खुद को साबित करने के लिए बेताब हैं. उन्होंने कहा, ‘हमारे कई खिलाड़ी अपने खेल से संतुष्ट होना चाहते हैं. ये संतुष्टी तब मिलती है जब आप विदेश में रन बनाते है या विकेट चटकाते है. इसलिए यहां एक चुनौती है. दक्षिण अफ्रीका हमेशा अच्छी ऑलराउंड टीम रही है. मैंने पहले भी कहा है कि पिछले दो साल में किसी टीम ने यहां अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. भारत ने ऐसा करना शुरू कर दिया है.'

कोहली है विश्व के नंबर वन बल्लेबाज: सहवाग

क्रिस गेल नहीं यह खिलाड़ी है असली सिक्सर किंग

विश्वनाथन आनंद ने अपने नाम किया एक और खिताब

न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -