कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की चुनावी बसों का रंग फिर बदल गया है जो हर चुनाव में लगातार बदल जाता है. राहुल गांधी कर्नाटक में अपनी तीसरी बस यात्रा शुरू कर चुके हैं. इस बार देखें कैसा है राहुल गांधी की नई बस का रंग -
राहुल सफेद और हरे रंग की कलरफुल बस में बैठकर अब कर्नाटक का दौरा करेंगे.
राहुल की यह तीसरी चुनावी बस यात्रा है.
उत्तर प्रदेश में किसान यात्रा में बस का रंग काला रंग का था.
किसान यात्रा के दौरान ही राहुल गांधी का नया अवतार पहली बार सामने आया था.
गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी जिस बस में यात्रा करते थे उसका रंग नीला था.
इस यात्रा को नवसृजन यात्रा का नाम दिया गया था.
वहीं अब कर्नाटक में बस का रंग सफेद है.
अब कर्नाटक की बस यात्रा जिसको नाम दिया 'जन आशीर्वाद यात्रा'.यह बस भी खास है.
यह मर्सिडीज-बेंज कस्टमाइज़ बस है. इसमें लगभग 14 लोग बैठ सकते हैं.
अंदर ही रसोई और वॉशरूम की व्यवस्था है. सबसे आगे अलग सीट पर राहुल बैठते हैं.
चुनाव प्रचार प्रसार को ध्यान में रखकर राहुल की बसों का रंग बदला जाता है.
बस यात्रा के जरिए राहुल लोगों के साथ सीधा जन संपर्क साध रहे हैं.
गुजरात की नवसर्जन यात्रा इतनी हिट हुई की कर्नाटक कांग्रेस ने भी मन बना लिया कि राहुल के साथ प्रदेश के तमाम प्रमुख नेता बस यात्रा के जरिए राज्य के कोने-कोने में घूमकर अपनी पार्टी का प्रचार करेंगे.
कर्नाटक चुनाव प्रचार में राहुल का बड़ा बयान
विवादित पोस्टर में रेणुका चौधरी का चीरहरण, पीएम कौरवों के सरदार