नोकिआ 3310 फ़ोन के आने की खबर MWC 2017 इवेन्ट में मिली. कंपनी नोकिआ 3310 नए डिजाइन एव नए कलर में मिलने वाला है. कंपनी के मुताबिक ये चार कलर वैरिएंट में मिलेगा. वार्म रेड,येलो जिसमे ग्लास की फिनिशिंग भी है. जबकि बात करे डार्क ब्लू व ग्रे कलर की तो इसके साथ मेट फिनशिंग मिलने वाली है.
अंदर से nokia 3310
इसका यूजर इंटरफ़ेस बेहद नया है. कालिंग एव टेस्टिंग के लिये इसमें 2G कनेक्टिविटी दी गयी है. इसमें FM रेडिओ के साथ mp3 प्लेयर भी मनोरंजन के लिये दिया हुआ है. इसकी इंटरनल मेमोरी की बात की जाये तो आपको बता देते इसमें आपको 16MB है. जिसको माइक्रो SD कार्ड के साथ 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
Nokia 3310 का कैमरा
Nokia 3310 में पहले की तरह पुश बटन है. बात की जाये तो बेसिक फोटोग्राफी के लिये इसमें LED फ़्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है. इसके दो वैरिएंट के आने की भी बात सामने भी आ रही है.जिसमे एक वैरिएंट में एक सिम एव दूसरे वैरिएंट में 2 सिम लगा सकेंगे. स्क्रीन साइज की बात की जाये तो 2.4 इंच कर्व्ड ग्लास होप्ने के कारण इस सन लाइट में भी देखा जा सकता है. इसमें पॉवर के लिये 1200mA की बैटरी दी हुई है.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
अब न्यू Nokia 3310 मिले आकर्षक डिजाइन में !
Uber के नई प्राइवेसी सेटिंग में आने वाले बदलाव !
Uber की नई प्राइवेसी सेटिंग से होगा अकाउंट डिलीट!
रिलायंस जियो देश के सबसे ज्यादा ब्रॉडबैंड कनेक्शन वाली कंपनी: TRAI
Microsoft के नए लैपटॉप के फीचर्स !