Zopo के हालही में लांच किये गए स्मार्टफोन M5 में कंपनी ने लोगो के बजट को समझते हुए. मार्केट में स्मार्टफोन लांच किया जिसे केवल 5999 रूपये देकर ही प्राप्त किया जाता है. जोपो के इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए कुछ खास दिया है, तो चलिए आपको बताते है.
जोपो के M5 स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए रियर में 5 मेगा पिक्सल कैमरा दिया हुआ है. इसके साथ सेल्फी कैमरा में वीडियो चैट के लिए 2 मेगापिक्सल का फ्रंट दिया है. इतना ही नहीं स्मार्टफोन में वीडियो के लिए 1080 पिक्सल तक की वीडियो प्ले हो सकते है उसके अलावा 720 पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग की क्षमता दी हुई है.
कमरे को पैनोरमा मोड, जिओ टैगिंग,स्माइल शॉट मोड,कॉन्टिन्युअस शॉट मोड एव टाइम लेप्स वीडियो को सपोर्ट करता है. जोपो स्मार्टफोन से पहले m4 स्मार्टफोन लांच हुआ था जिसके कीमत 4999 रुपये बताई जा रही है. इस स्मार्टफोन में भी 4G इंटरनेट के सपोर्ट के लिए मिलता है.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
MicroSoft Surface Reviews हिंदी में !
Microsoft ने लांच किया नए ओस के साथ Surface !
Smartron का SRTphone एक्सपर्ट की नज़र से !
Nokia 9 स्मार्टफ़ोन की विशेषताएं