पुर्तगाल: पुर्तगाल की विश्व कप फुटबॉल टीम में फारवर्ड एडर और नानी को टीम में नहीं चुना गया है. तथा राष्ट्रीय टीम के कोच फर्नांडो सांतोस ने सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो के अलावा आंद्रे सिल्वा और गोंचालो ग्वेडेस जैसे युवा खिलाडिय़ों पर भरोसा दिखाया है.
गौरतलब है कि पांच बार के बैलन डिओर विजेता 33 वर्षीय रोनाल्डो और 34 वर्षीय रिकार्डो क्वेरस्मा पुर्तगाली आक्रमण में 30 साल से अधिक उम्र के अकेले खिलाड़ी हैं. एडेर ने यूरो 2016 के फाइनल में फ्रांस के खिलाफ अतिरिक्त समय में गोल दागा था लेकिन वह इस सत्र में फार्म में नहीं चल रहे हैं. उन्होंने रूस के अपने क्लब से केवल चार गोल कर पाए हैं.
बता दें कि पुर्तगाल की 23 सदस्यीय टीम में आंद्रे गोमेस को भी जगह नहीं मिली है जिन्होंने एडेर और नानी की तरह 2016 यूरोपीय चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था. पुर्तगाल ने यह चैंपियनशिप जीती थी. चोटिल मिडफील्डर डेनिलो परेरा को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है.
पुर्तगाल की टीम इस प्रकार है.
गोलकीपर : एंथनी लोप्स, बेटो, रुई पेट्रीसियो
रक्षापंक्ति : ब्रूनो एल्वेस, सेड्रिक सोरेस, जोस फोंटे, मारियो रुई, पेपे, राफेल ग्वेरेरो, रिकार्डो परेरा, रुबेन डायस
मध्य पंक्ति : एड्रियान सिल्वा, ब्रूनो फर्नांडीस, जोओ मारियो, जोआओ मोंटिन्हो, मैनुअल फर्नांडीस, विलियम कार्वाल्हो, बर्नार्डो सिल्वा
अग्रिम पंक्ति : आंद्रे सिल्वा, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, गेल्सन माॢटन्स, गोंचालो ग्वेडेस, रिकार्डो क्वेरस्मा
राफेल नडाल इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में
IPL 2018 LIVE : घर में दहाड़ी दिल्ली, चेन्नई को 34 रनों से मिली करारी हार
IPL 2018: इस खिलाड़ी को एक रन बनाने के लिए मिले 6 लाख 80 हजार रूपए