प्रतियोगी परीक्षा में आ सकते है हिंदी के यह प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में आ सकते है हिंदी के यह प्रश्न
Share:

नई दिल्ली: प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए हिंदी के प्रश्नो को विधार्थी अक्सर कहते है कि हिंदी परीक्षा में लगा देती है बिंदी, और यह बिंदी अब आपको ना लगे उसके लिए हम हिंदी के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए है, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षा में आ सकते है-

 'उर्वरा' शब्द के लिए वाक्यांश है ?
(A) ऊसर भूमि
(B) समतल भूमि
(C) बंजर भूमि
(D) उपजाऊ भूमि
उत्तर-  उपजाऊ भूमि

'व्याकरण जानने वाला' वाक्य के लिए एक शब्द है ?
(A) व्याकरण-विशेषज्ञ
(B) व्याकरण पण्डित
(C) वैयाकरण
(D) व्याकरण ज्ञाता
उत्तर- वैयाकरण

गाल बजाना का अर्थ है ?
(A) पिटाई करना
(B) गाली देना
(C) डींग हाँकना
(D) क्रोधित होना
उत्तर-  डींग हाँकना

अगर-मगर करना का अर्थ है ?
(A) कपट करना
(B) बहाने बनाना
(C) इधर की बात उधर करना
(D) व्यर्थ समय गँवाना
उत्तर- बहाने बनाना

शुद्ध शब्द कौन-सा है ?
(A) सचिदानन्द
(B) सच्चिदानन्द
(C) सचतानन्द
(D) सच्छीदानंद
उत्तर-  सच्चिदानन्द

शुद्ध वर्तनी वाला शब्द कौन-सा है ?
(A) सुसप्ति
(B) सुषप्ति
(C) सुषुप्ति
(D) सुसुप्ति
उत्तर- सुषुप्ति

सही वर्तनी छाँटिए ?
(A) जयोत्सना
(B) ज्योत्स्ना
(C) ज्योत्स्ना
(D) जोत्सना
उत्तर- ज्योत्स्ना

शुद्ध शब्द क्या है ?
(A) संपूर्ण
(B) सपूर्ण
(C) संपूर्ण
(D) सर्म्पूण
उत्तर- संपूर्ण

दयानन्द में प्रयुक्त संधि का नाम है ?
(A) गुण संधि
(B) व्यंजन संधि
(C) दीर्घ संधि
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- दीर्घ संधि

कपीश में प्रयुक्त संधि का नाम है ?
(A) वृद्धि संधि
(B) विसर्ग संधि
(C) व्यंजन संधि
(D) दीर्घ संधि
उत्तर-  दीर्घ संधि
 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.
 

NIREH ने 2 पदों के लिए भर्ती निकाली है

IIM में एडमिशन लेने के लिए CAT 2017 के ऑनलाइन आवेदन शुरू

10 अगस्त का इतिहास

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -