क्रिकेट के खेल में हार-जीत तो चलती ही रहती है, हर खेल अनिश्चिताओं पर खेला जाता है. मेहनत तो प्रत्येक खिलाड़ी करता है लेकिन जीत किसी एक की ही होती है. 1977 में क्रिकेट के इतिहास में एक रोचक मैच हुआ जिसमे एक टीम बिना खेले ही 8 विकेट से जीत गयी. यह हैरान करने वाला मैच क्रिकेट का घर कहे जाने वाले लंदन में हुआ था.
उल्लेखनीय है कि 1977 के अगस्त महीने में काउंटी चैम्पियनशिप के दौरान मिडलसेक्स और सरे के बीच मैच हुआ, जिसमे टॉस मिडलसेक्स टीम ने जीता था और फील्डिंग का फैसला लिया लेकिन बारिश के कारण मैच रद्द हो गया. दूसरे दिन बारिश के कारण बहुत कम ओवर खेले गए जिसमे सरे टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 8 रन बनाए.
मैच के तीसरे दिन सरे के बल्लेबाज 23 ओवरों में महज 49 रन ही बना पाए, जिसमे मिडिलसेक्स के गेंदबाज वेन डैनियल ने पांच विकेट लिए, माइक सेलवे ने 3 और माइक गैटिंग ने 2 विकेट लिए. मिडिलसेक्स टीम ने बल्लेबाजी करते हुए पहली गेंद पर ही पारी की समाप्ती की घोषणा कर दी और बताया की सरे की टीम उनसे 49 रन आगे चल रही है. यह मैच बहुत ही रोचक था जिसने लोगो को आश्चर्य में डाल दिया.
BPL में राजशाही किंग्स ने 8 ओवर से जीत दर्ज की
रेलवे ने रेफ्रिजरेटेड पार्सल वैनों से भेजा मक्खन
जल्दी नियंत्रित होगा प्रदुषण : हर्षवर्धन