इस बार की दीवाली पर रहेगा GST और नोटेबंदी का असर

इस बार की दीवाली पर रहेगा GST और नोटेबंदी का असर
Share:

मुंबई : GST और नोटेबंदी के असर को देखते हुए लगता है कि इस बार धनतेरस पर सोने-चांदी के आभूषणों में नरमी रहेगी. अगर विशेषज्ञों की माने तो GST के कारण जो दुविधा बनी हुई है उसके चलते पिछले साल के मुकाबले इस साल आभूषण उद्योग सुस्त नज़र आएंगे. हालांकि कई कारोबारी अपने ग्राहकों को छूट और मुफ्त जैसी कई सौगात दे रहे हैं.

विशेषज्ञों की नज़र में बाज़ार में सुधार तो दिख रहा है लेकिन वो उत्साह कहीं खो गया है जो पहले हुआ करता था. इंडिया बुलियन और ज्वैलर्स एसोसिएशन के निदेशक सौरभ गाडगिल का कहना है कि अगर इस बार का कारोबार पिछले साल के बराबर या उससे 5% भी रहता है तो भी हमे बहुत ख़ुशी होगी.

नोटबंदी को लेकर उन्होंने कहा कि अब बाज़ार में मुद्रा कम चलन में है इसका असर भी इस बार धनतेरस पर देखा जा सकता है. इसी वजह से इस बार धनतेरस और दिलावी के दौरान खरीददारों की संख्या घटी है। उन्होंने कहा कि बाज़ार की स्थिति सुधारने और ग्राहकों लुभाने के लिए कई व्यापारी कई तरह के ऑफर अपने ग्राहकों को दे रहे हैं लेकिन बाज़ार में क्या होगा ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा.

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -