व्हाट्स के बाद से यूजर की डिमांड रही है, एक ही फीचर को लेकर के उस फीचर के अंतर्गत यूजर अपने द्वारा भेजे गयी टेक्स्ट को एडिट कर सके या डिलीट कर सके. आपको बता दे इस फीचर को लेकर के काफी लम्बे समय से टेस्टिंग चला रही है. इस फीचर की मदद से आप किसी मैसेज को वापस मंगवा सकेंगे. ऐसा करने के लिए यूजर को केवल 5 मिनट तक का समय ही रहेगा. अगर ताजा लीक पर ध्यान दे तो इस रीकॉल फीचर का आना अब तय है.
आईफोन पर आये व्हाट्स अप के वर्जन v2.17.30+ के अपडेट के तौर पर आएगा. इसके अलावा व्हाट्स एप्प बीटाइन्फो ने ट्वीट पर बताया है कि व्हाट्स एप्प के 2.17.30+ वर्जन में इस फीचर को एक्टिवेट कर दिया गया है. व्हाट्सप्प आईओएस के लिए 2.17.30 वर्जन को रोल आउट कर दिया गया है. आने वाले समय में यह फीचर सभी एंड्राइड यूजर के लिए जारी कर दिया जायेगा.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
Xiaomi Redmi 4A स्नार्टफोन आज यहाँ पर मिलेगा !
Huawei Y7 Prime के फुल स्पेसिफिकेशन जाने !
नोकिआ 9 में ये फीचर हो सकते है !
हुवावे ने नए स्मार्टफोन वाई 7 प्राइम को लांच किया