बचपन में जब हम स्कूल में हुआ करते थे उन दिनों की बात कुछ और होती थी. ना नौकरी की टेंशन, ना कमाई की टेंशन और ना ही पढ़ाई की टेंशन. लेकिन जैसे-जैसे बड़े होते गए सब पीछे छूटता गया. स्कूल की मस्ती पीछे छूट गयी, दोस्त बिछड़ गए. घर परिवार की चिंता होने लगी. समाज की टेंशन सताने लगी. स्टेटस की फ़िक्र होने लगी और ना जाने क्या-क्या . जगजीत सिंह का एक बहुत फेमस गाना है 'ये दौलत भी ले लो ये सौहरत भी ले लो, भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी, मगर मुझको लौटा दो बचपन का सावन वो कागज़ की कस्ती वो बारिश का पानी'. हो सकता है हममे से कई लोगों को ऐसा लगता हो की बस ये गाना हकीकत में बदल जाए. बचपन के वो दिन वापस आ जाये, यारों का वो साथ फिर से मिल जाए, स्कूल के वो पुराने दिन एक बाद फिर लौट आये. अगर आप भी अपने स्कूल टाइम को मिस कर रहे है तो हम आपके लिए एक ऐसा वीडियो ले कर आएं है जो आपको आपके स्कूल टाइम में वापस ले जाएगा और आपके यादों के शहर में ले जा कर छोड़ देगा.देखें वीडियो...
Video : सही है ! Hot लड़कियों को ही क्यों देखे हैं लड़के ?
Video : Girls vs Boys, ऐसा होता है घर लेट आने का अंजाम
बच्चों के पोर्न साइट देखने से परेशान है 50 फीसदी भारतीय पैरेंट्स
ट्रैन में दीवाली का जुगाड़ कर रहे एक पुलिस वाले का वीडियो हुआ वायरल