अक्सर विवाह समारोह वही पुराने रीतिरिवाजों से होते हैं लेकिन खंडवा में शनिवार को ऐसा आशीर्वाद समारोह हुआ जिसमें बहुत कुछ सुखद था. इस समरोह में कई लोग बिना आमंत्रण के ही यहां पहुंचे और मंच पर बैठी दुल्हन को उपहार भी दिए.
इस शादी में सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने 21 हजार रुपए सहयोग राशि के रूप में दिए. केटरिंग व्यवसायी रितेश कपूर सहित शहर के लोगों ने शादी के खर्च में सहयोग देने का वादा किया था. कपूर परिवार ने 11 हजार रुपए और व्यवसायी प्रमोद पुरी ने दो हजार रुपए की सहयोग राशि दी. इसमें 250 से अधिक लोग आये थे. दरसअल जिस परिवार में शादी थी उस परिवार के मुख्या की शादी से पहले मौत हो गई थी. इसलिए गांव के लोगों ने परिवार को सहयोग करने का निर्णय किया था.
इस समरोह में विधायक देवेंद्र वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश कोटवाले सहित शहर के गणमान्य लोग शामिल हुए. इस विवाह को लेकर परिवार का कहना था कि विवाह के लिए समाज का पूरा सहयोग मिला और ऐसा लगा कि जैसे सपना सच हो गया. इस विवाह ने एक नजीर भी दी है कि समाज मिलकर काम करे तो बहुत से कल्याणकारी योजना संपन्न की जा सकती है.
सीएम नीतीश ने लड़कियों को शिक्षित करने का नायाब तरीका अपनाया
कावेरी विवाद पर एक साथ आये रजनी-कमल हसन
कावेरी विवाद पर सांसद ने दी आत्महत्या की धमकी