शनिदेव का नाम सुनते ही अच्छे-अच्छे कांपने लगते हैं हर कोई शनिदेव के बुरे प्रभावों से बचना चाहता है इसलिए भूल से भी वह ऐसे काम नहीं करता जिससे भगवान शनिदेव उससे नाराज रहे। लेकिन अगर शनिदेव जिस व्यक्ति पर प्रसन्न हो जाते है तो समझ लें कि उसका जीवन मे कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता। इसलिए जरूरी है कि आप भी शनिदेव को प्रसन्न करलें और अगर शनिदेव आपसे नाराज हैं तो भी यह उपाय आपको शनिदेव कि नाराजगी से बचा सकते हैं तो चलिए जानते है कि आखिर वह कौन सा उपाय है जो शनिदेव की बुरी दृष्टि से आपको बचा सकते हैं?
जिस प्रकार बजरंगबलि, प्रभु श्रीराम कि पूजा करने मात्र से प्रसन्न हो जाते है ठीक वैसे ही शनिदेव भी हनुमान जी कि पूजा करने से खुश होते है और शनिदेव को खुश करने का बहुत ही आसान तरीका है बंजरंगबलि कि आराधना करना। हनुमानजी की पूजा करने से शनि देव खुश होते है क्योंकि शास्त्रों के मुताबिक शनिदेव को रावण की कैद से हनुमानजी ने हीं मुक्ति दिलाई थी तभी से जो कोई भी हनुमानजी की पूजा भक्ति के साथ करता है उसे शनिदेव कभी परेशान नहीं करते है और शनिदेव की असीम अनुकम्पा सदा बनी रहती है।
पाना चाहते है शानि पीड़ा से मुक्ति तो अभी पढ़े ये खबर
मुरैना में प्रतिष्ठापित शनि मंदिर जागृत मंदिरों में से एक है
शनि देव को करना है प्रसन्न तो रोजाना की बना लें अपनी ये आदतें
जूनी इंदौर के शनि मंदिर का इतिहास आपको भी हैरान कर देगा