इस्लामाबाद: मुंबई आतंकवादी हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद द्वारा संचालित चैरिटी सहित प्रतिबंधित संगठनों को धन मुहैया कराने वालों को भारी जुर्माने के साथ 10 साल तक की जेल की सजा होगी. यह चेतावनी उर्दू में देशभर में विज्ञापन के तहत दी गई है. गौरतलब है कि पाकिस्तान ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज़ सईद के संगठन जमात-उद-दावा को ब्लैकलिस्ट कर दिया है. इसके अलावा पाकिस्तान सरकार ने 71 और आतंकी समूहों को भी ब्लैकलिस्ट किया है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा इस्लामाबाद को ‘आतंकियों के पनाह देने’ को लेकर फटकारे जाने के बाद यह घटनाक्रम सामने आया है.
बता दे की यह विज्ञापन देश के सभी प्रमुख स्थानीय अखबारों में छपे हैं. विज्ञापन में सईद के जमात उद दावा, फलाह ए इंसानियत फाउंडेशन और मसूद अजहर के जैश ए मोहम्मद सहित 72 संगठनों के नाम बताए गए हैं. हाल ही में पाकिस्तान सरकार ने हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा और उसके सहयोगी संस्था फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन के चंदा इकट्ठा करने पर प्रतिबंध लगाया था. पाकिस्तान के रक्षामंत्री खुर्रम दस्तगीर खान ने कहा था कि जेयूडी, एफआईएफ और दूसरे संगठनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है ताकि अब आतंकवादी स्कूली बच्चों पर गोली न चला सकें.
पाक वायु सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ का निधन
पाकिस्तान ने नए साल में तीसरी बार तोड़ा सीजफायर
चीन और अमेरिका के साथ पाकिस्तान के रिश्ते एक से नहीं