उत्तरप्रदेश: अब्दुल्लागंज गांव में एक महिला कपड़े सुखाने छत पर गई, तभी उसने तार को छू लिया जिसमे करंट आ रहा था, करंट लगने से महिला ज़ोर - ज़ोर से चिल्लाने लगी, जिसे बचाने के लिए पडोसी महिला वहां पहुंची तो वो भी करंट की चपेट में आ गई. दोनों महिलाओ को चिल्लाते देख एक युवक उन्हें बचाने के लिए वहाँ गया तो वो भी करंट की चपेट में आ गया. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि यह हादसा आज दोपहर का है. गांव के बृजेश्वर की 44 वर्षीय पत्नी गुड्डी कपड़े सुखाने के लिए उन्हें तार पर डालने के लिए पहुंची. जैसे ही उसने कपड़े डाले उसे जोरदार झटका लगा. उसकी चीख सुनकर पड़ोस के ही विकास की पत्नी प्रीति (24) ने उसे पकड़ा तो वह भी चपेट में आ गई. यह देखकर पड़ोस का ही पप्पू (45) दौड़ पड़ा. पप्पू ने गुड्डी और प्रीति को खींचकर हटा दिया लेकिन उसका हाथ तार से चिपक गया. वह झटके के साथ वह जमीन पर गिर कर बेहोश हो गया. पप्पू समेत झुलसी महिलाओं को लेकर घरवाले अस्पताल गए लेकिन रास्ते में ही पप्पू की मौत हो गई.
करंट लगने की जानकारी पाकर पुलिस कर्मी वहाँ पहुंचे तो हंगामा कर रहे ग्रामीणों को शांत करवाया. इस मसले पर डॉक्टर ने बताया कि पप्पू को मृत हालत में ही अस्पताल लाया गया था. उन्होंने झुलसी महिलाओं गुड्डी और प्रीति का इलाज शुरू कर दिया है. दोनों की हालत में सुधार बताया गया है. वही घरवालों ने पुलिस कार्रवाई से इंकार कर दिया है.
ईंट-पत्थर से कुचलकर दम्पति की हत्या