आजकल मार्किट में ट्यूलिप फ्लावर पैटर्न ड्रेसेज का ट्रेंड चल रहा है. इस ड्रेस की खासियत ये है की आप इस ड्रेस को पहन कर वेस्टर्न और इंडो-वेस्टर्न दोनों प्रकार के लुक पा सकती हैं. इसलिए लड़कियां इस ड्रेस को कैजुअल ओकेजन से लेकर बिजनस और इवनिंग वियर के रूप में पसंद कर रही हैं.
ट्यूलिप ड्रेस के साथ साथ ट्यूलिप स्कर्ट और फ्रॉक पैटर्न काफी फेमस है आपको मार्केट में इस पैटर्न की ड्रेसेज की अलग अलग रेंज में मिल लाएगी. आप इन ड्रेसेस के साथ डिफरेंट एक्सेसरीज कैरी करके खुद को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं. इसके अलावा अगर आप फंकी लुक पाना चाहती हैं तो इसके साथ फंकी एक्सेसरीज जैसे वुडन, प्लास्टिक, मैटल की बोल्ड जूलरी और हेडगियर कैरी करे. इसके अलावा एलिगेंट लुक पाने के लिए इस ड्रेस के साथ सिंपल, सोबर जूलरी मैच करें.
अगर आप फ्रॉक, स्कर्ट्स को पहन कर बोर गई हैं, तो ट्यूलिप पैटर्न से अपनी स्टाइल को डिफरेंट लुक दे सकती हैं, आजकल ड्रेसेस में ट्यूलिप पैटर्न की ड्रेसेज काफी पसंद किया जा रहा है. आप इसे फैंसी टॉप और ट्रेंडी एक्सेसरीज से अपनी इस ड्रेस को एक स्टाइलिश लुक दे सकती हैं .
आपके लुक को कूल बनायेगें डस्टर जैकेट्स
बटरफ्लाई पायल से पाए सुंदर और आकर्षक लुक
पैरों को खूबसूरत बनाते है ये अलग-अलग डिज़ाइन्स के बिछिया