आज दुनियाभर में फादर्स डे मनाया जा रहा है यह दिन पिता को समर्पित है और इस दिन का क्रेज अब युथ में भी काफी बढ़ चूका है पहले केवलं मदर्स डे मनाया जाता था और वह दिन सभी के लिए ख़ास होता था लेकिन अब फादर्स डे भी मनाया जाता है और यह दिन भी अब सभी के लिए ख़ास ही माना जाता है फादर्स डे का दिन अपने पिता से वो सभी बातों को शेयर करने का होता है जो हम नहीं कर पाते. कहा जाता है कि पिता को उतनी अहमियत नहीं दी जाती है जितनी माँ को लेकिन ऐसा नहीं है जितनी अहमियत माँ कि होती है उतनी ही पिता की भी. बात करे बॉलीवुड की तो बॉलीवुड में भी माँ के किरदार को ज्यादा अहमियत दी जाती है लेकिन कई समय से अब पिता को भी उतनी ही अहमियत दी जा रही है. बॉलीवुड में आपको कई ऐसे किरदार मिलेंगे जिन्होंने पिता के रोल निभाकर एक अलग ही मुकाम हांसिल किया है. आज हम आपके लिए बॉलीवुड के पिता के कुछ ऐसे डायलॉग्स लेकर आए हैं जिन्हे सुनने के बाद आपको मजा आ जाएगा.
फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का डायलॉग - जा सिमरन जा जी ले अपनी जिंदगी.
फिल्म 'शहंशाह' का डायलॉग - 'रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं, नाम है शहंशाह.
यमला पगला दीवाना 2 - कितनी बार कहा है ऐश कर लेकिन इश्क़ मत कर.
दंगल - गोल्ड तो गोल्ड होता है छोरा लावे या छोरी.
धूम 3 - जो दुनिया को नामुमकिन लगे वहीँ मौका होता है करतब दिखाने का.
कभी ख़ुशी कभी गम - कभी कभी बच्चे घर के बड़ो को सही रास्ते दिखा देते हैं.
अजगर ने महिला को निगला तो पेट काटकर निकालना पड़ा शव