हमारे धर्मशास्त्रों में सूर्य पूजा को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है,ऐसा माना जाता है की नियमित रूप से स्नान करने के बाद सूर्यदेव की पूजा करके उनको जल चढाने से सूर्यदेव प्रसन्न हो जाते है और आपकी सभी मनोकामनाओ को पूरा करते है. पुराणों के अनुसार अगर हम कुछ खास फूलो से सूर्यदेव की पूजा करते है तो इससे हमारे मन की सभी इच्छाएं पूरी हो सकती है.
1-सूर्यदेव को पीले कनेर के फूल सबसे ज़्यादा पसंद होते है,इस फूल से इनकी पूजा करने से आपके जीवन की सभी समस्याएँ दूर हो जाती है,
2-सूर्यदेव को सफ़ेद कमल का फूल या कुटज के फूल चढाने से जीवन में ऐश्वर्य और धन आता है.
3-अगर आप सूर्यदेव को लाल मंदार के फूल चढ़ाते है तो इससे आपको सौभाग्य की प्राप्ति होती है और साथ ही कुष्ट रोग भी ठीक हो जाता है,सूर्यदेव को बेलपत्र चढाने से धन और संपत्ति में वृद्धि होती है.
4-अगर आप अपने पसंद के लड़के या लड़की से विवाह करना चाहते है तो सूर्यदेव को मौलश्री के फूल चढ़ाये.
शुभ होता है घर में हल्दी से बने गणेश जी की मूर्ति को रखना
जानिए घर में कौन से धातु का कछुआ रखे
जीवन में खुशहाली लाते है वास्तु के ये उपाय