भोपाल में आज
दोपहर 12:00 बजे - लिली टॉकीज के सामने, नीलम पार्क में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के कार्यकारी सदस्य आरिफ मसूद एवं वुमन विंग द्वारा तीन तलाक बिल के विरोध में आम सभा कर रैली निकाली जाएगी महिलाओं द्वारा। तीन तलाक बिल फ़िलहाल अटका हुआ है जिस पर केंद्र की मोदी सरकार पुरजोर कोशिश करते हुए आगे बढ़ रही है.
सुबह 11:00 बजे टीटी नगर स्टेडियम से स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत छात्रों की रैली निकाली जाएगी, जिसमें महापौर एवं आयुक्त मौजूद रहेंगे। कल इंदौर में भी स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सर्वेक्षण किया गया. केंद्र सरकार द्वारा युद्ध स्टार पर देश भर में चलाया गया ये मिशन देश में स्वछता के प्रति जागरूकता और आदत बनाने की मुहीम से जुड़ा है जिसमे अब तक अभूतपूर्व सफलता मिली है. सरकार ने इस पर बेशुमार पैसा भी खर्च किया है और इसके रिजल्ट्स फ़िलहाल सुखद है.
दोपहर 3:30 बजे - पास्ट्रल सेंटर ई 6, सेंट जोसेफ को एड स्कूल के पास ऑल इंडिया कैथोलिक यूनियन की पत्रकार वार्ता।
दोपहर 3:00 बजे तक राज्य सरकार द्वारा चुनाव आयोग को अशोकनगर कलेक्टर के लिए नए अफसरों के नामों का पैनल भेजा जाएगा।
पंडित खुशीलाल शर्मा आयुर्वेद महाविद्यालय संस्थान में आज से 30 मार्च तक निशुल्क वमन शिविर का आयोजन।
तीन हजार स्कूलों को बंद करने के आदेश से हड़कपं
नहीं हो सकती रोटोमैक के विक्रम कोठारी से वसूली
रोटोमैक ग्रुप के मालिक विक्रम कोठारी के घर छापा