नई दिल्ली: हाल में मिली जानकारी में पता चला है कि भारत सरकार ने नकद लेन देन की सीमा को कम कर दिया है, जिसमे वित्त विधेयक में सरकार ने प्रस्ताव पेश किया है कि नकद लेन देन की सीमा को घटाकर कम किया जाये. जिसमे इस सीमा को 3 लाख रूपये से घटाकर 2 लाख रूपये कर दी गयी है. अब कोई भी दो लाख से ज्यादा केश में लेनदेन नहीं कर सकेगा.
वित्त विधेयक में इस बात का प्रस्ताव पेश किया गया है. कि अब 2 लाख से ज्यादा केश में लेनदेन करने पर 100 फीसदी पेनाल्टी देना होगी, जिसमे जितनी रकम का लेनदेन किया जाता है उतनी ही पेनाल्टी लगायी जाएगी.
बता दे कि पहले केश में लेनदेन की सीमा 3 लाख रूपये थी जिसे अब घटाकर 2 लाख कर दी गयी है. इससे ज्यादा केश में लेनदेन करने पर उसके खिलाफ उचित कार्यवाही की जा सकती है. यह नियम कालेधन पर लगाम लगाने के लिए लाया गया है.
GST लागू होने के बाद तम्बाकू उत्पादों पर लगेगा 290 प्रतिशत सेस
बन्द नहीं होगा दो हजार का नया नोट
अब दिसंबर-जनवरी बनेगा फायनेंशियल ईयर!