आपने हॉलीवुड की ट्रांसफॉर्मर मूवी देखी है? जिसमें एक कार रोबोट का रूप ले लेती है और फिर अपने मालिक के साथ मिलकर पूरी पिक्चर में खूब धूम धड़ाका करती है. हालांकि वो एक मूवी है लेकिन आज हम आपको जिस कार के बारे में बताने जा रहे वो सच में रोबोट का रूप धारण कर लेती है. यानी कार देखते ही देखते रोबोट बन जाती है.
जी हां, दरअसल जापान के इंजीनियरों ने एक ऐसा रोबोट बनाया है जो एक मिनट के अंदर स्पोर्ट्स कार में बदल जाता है और इतनी ही देर में ये स्पोर्ट्स कार, रोबोट में बदल जाती है. आपको भले इस बात पर यकीन न हो रहा हो लेकिन ये पूरी तरह सही है. इस रोबोट कार की गति तीस किलोमीटर प्रतिघंटा है और यह एक दो सीटों वाली कार है जिसमें लोग बैठ भी सकते हैं.
यह रोबोटिक साइंस के इतिहास में एक बहुत बड़ी उपलब्धि बताई जा रही है. इसे ब्रेव रोबोटिक्स नामक कंपनी ने बनाया है. इस कंपनी के सीईओ ने एनीमेटेड फिल्म ट्रांसफॉर्मर्स से प्रभावित होकर इस रोबोट कार को डिजाइन किया था.
एथर एनर्जी ला रही है S340 इलेक्ट्रिक स्कूटर
डीजल कार खरीदने का सही समय है यही
इस कंपनी ने लांच की नई पावरफूल गाड़ी