आजकल मार्किट में मिरर वर्क का बहुत ट्रेंड चल रहा हैं. लडकियां मिरर वर्क लहंगों से लेकर सूट तक पहनना पसंद कर रही हैं, आजकल आउटफिट्स के साथ साथ फुटवियर्स में भी मिरर वर्क ट्रेंड छाया हुआ हैं.
1- अगर आपको किसी पार्टी में जाना है तो ऐसे में आप पतली मिरर वर्क पट्टी वाली चप्पल कैरी करें, ये देखने में बहुत खूबसूरत लगती है और आप इसे साड़ी और अनारकली सूट के साथ कैरी कर सकती हैं.
2- कैजुअल लुक पाने के लिए ग्लेडिएटर्स स्टाइल फुटवेयर्स कैरी करें. इन फुट वियर्स में बीड्स के साथ बिल्कुल लाइट मिरर वर्क किया गया होता है. इसे पहनने से आपको परफेक्ट लुक मिलेगा.
3- किसी भी शादी फंक्शन या पार्टी को अटेंड करने के लिए हैवी वर्क वाली मिरर वर्क जूतिया कैरी करें. आप इन्हे लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं, ये देखने में बेहद खूबसूरत लगेंगी
4- अगर आप कैजुअल और रेग्युलर वेयर कैरी कर रही हैं तो इसके साथ मल्टीकलर्ड मिरर वर्क फ्लैट फुटवेयर्स कैरी करें आप इन्हे कुर्ता-लैगिंग्स से लेकर जींस-टॉप तक, किसी के भी साथ पहन सकती हैं.
सर्दियों में पहनने के लिए बेस्ट होती हैं शार्ट जैकेट्स
ऑफिस में सलवार सूट पहनने के कुछ खास टिप्स
किसी भी ऑउटफिट के साथ कैरी करें ये इयररिंग्स