अगरतला. उपद्रवियों ने एक बार फिर बीएसएफ के जवान पर हमला कर घायल कर दिया है. यह घटना त्रिपुरा में हुई जहां कमांडेंट दीपक मंडल पर पशु तस्करों ने हमला कर दिया. एएनआई के अनुसार उनकी हालत बहुत गंभीर है. इलाज के लिए उन्हें हवाई रास्ते से कोलकाता ले जाया गया है.
एएनआई ने कमांडेंट दीपक मंडल की फोटो ट्वीट कर इस हमले की जानकारी दी. एएनआई ने बताया कि त्रिपुरा में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 145वीं बटालियन के कमांडेंट दीपक मंडल पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया. उनकी हालत गंभीर है और उन्हें हवाई रास्ते से कोलकाता ले जाया गया है. मंडल बांग्लादेश सीमा से सटे सोनामूरा पुलिस थाने में रूटीन दौरे पर थे.वहां उन्होंने मवेशियों की तस्करी होती देख,तस्करों को रोकने की कोशिश की. तब तस्करों ने लाठी और ईंटों से मंडल पर हमला बोल दिया, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गए.
दरअसल बांग्लादेश के साथ भारत की सीमा की लंबाई 4,096 किलोमीटर है,जो पश्चिम बंगाल (2,216 किलोमीटर),त्रिपुरा (856 किलोमीटर),मेघालय (443 किलोमीटर),मिजोरम (318 किलोमीटर) और असम (263 किलोमीटर) से जुड़ी हुई है.इन सीमाओं का अधिकतर हिस्सा पहाडिय़ों से घिरा हुआ है और इस कारण घुसपैठियों, तस्करों और गैर-कानूनी अप्रवासियों को आसानी से आर-पार जाने में मदद मिलती है. जिससे आए दिनों इस तरह की घटनाएँ सामने आती रहती है.
सीएम योगी का चार दिवसीय गोरखपुर दौरा शुरू
सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा- अगली दिवाली से पहले बनेगा राम मंदिर