रुझानों के साथ त्रिपुरा के समीकरण

रुझानों के साथ त्रिपुरा के समीकरण
Share:
देश के नॉर्थ ईस्ट क्षेत्र के तीन राज्य त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय विधानसभा चुनाव के वोटों की मतगणना आज सुबह आठ बजे से जारी है। शुरुआती रुझान में त्रिपुरा में बीजेपी लेफ्ट सरकार में कड़ा मुकाबला है. मेघालय में कांग्रेस आगे है, लेकिन उसे एनपीपी और बीजेपी मिलकर दिक्कत दे सकती है, नगालैंड में बीजेपी अलायंस और सत्ताधारी पार्टी एनपीएफ में मुकाबला है. बता दें कि त्रिपुरा में 18 फरवरी को, मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को वोट डाले गए थे.

अब तक मतगणना से प्राप्त रुझानों में सभी पार्टियों की स्थिति पर एक नज़र  

त्रिपुरा -    बीजेपी  32  कांग्रेस  00  लेफ्ट  27  अन्य  00 सीटों पर आगे चल रही है 

मेघालय- बीजेपी  01  कांग्रेस  21   NPP 16  अन्य  14 सीटों पर आगे चल रही है 

नगालैंड - बीजेपी 29  कांग्रेस  01    NPF 26  अन्य  03 सीटों पर आगे चल रही है.

 

त्रिपुरा के समीकरणों की बात करे तो बहुमत के लिए कुल 60 में से 31 सीटे जरुरी होगी. त्रिपुरा में कुल  25 लाख वोटर है .

2013 में यहाँ पर लेफ्ट जीता मगर इस बार लेफ्ट और बीजेपी में कड़ी टक्कर है. त्रिपुरा में 25 साल से लेफ्ट की सरकार है, लेकिन सरकार की हिंदूविरोधी नीति, बेरोजगारी और विकास न होने के आरोप के बीच वह एंटी-इनकंबेंसी की मार झेल सकती है,

यहांं 59 सीट पर चुनाव हुआ, एक सीट पर उम्मीदवार का निधन होने की वजह से चुनाव नहीं हुआ.
मौजूदा सीएम माणिक सरकार, पिछले 20 साल से सरकार चला रहे हैं,बीजेपी ने सीएम कैंडिडेट के लिए किसी के नाम का एलान नहीं किया.
राज्य में माणिक की बेदाग छवि है इनके पास खुद का न मोबाइल है, न घर है, न कार है, वह सोशल मीडिया का इस्तेमाल भी नहीं करते हैं।
आरोप लगते हैं कि राज्य आईटी सेक्टर में पिछड़ा है,इसी बात को लेकर युवाओं में नाराजगी 
जातिगत समीकरण के लिहाज से 70% वोटर बंगाली और अन्य, 30% वोटर आदिवासी (शेड्यूल ट्राइब) हैं .
Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -