नई दिल्ली- भारत में बाइक की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी ट्रायम्फ ने अपनी दमदार मोटरसाइकिल बॉनेविल बॉबर को भारत में लॉन्च कर दिया है। बाइक की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 9.09 लाख रुपये रखी गयी है। नई बॉनेविल बॉबर एक दमदार बाइक है, जो अपने अनोखे डिजायन और इंजन के डीएम पर लोगों के दिलों को जितने कोशिश करेगी।
खासियत-
इंजन- इंजन की बात करें तो इसमें 1200 सीसी के लिक्विड कूल्ड पैरेलल ट्विन मोटर इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जो 80 बीएचपी पावर और 105 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इतना ही नहीं बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स भी मिलेंगे।
डिजाइन-
फीचर्स के तौर पर देखा जाए तो ट्रायंफ बॉनविल T120 का पिछला हिस्सा बेहद स्टाइलिश दिया गया है। इसके साथ ही रियर सस्पेंशन की जगह मोनो सस्पेंशन दिया गया है। बाइक में कई राइडिंग मोड के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS और टॉर्क असिस्ट क्लच दिया जा सकता है। इसके साथ ही बाइक की सीट को अपने हिसाब से ऊपर या नीचे झुकाया जा सकता है। नई बॉनविल बॉबर चार प्रीमियम कलर्स में उपलब्ध होगी, जिसमें रेड, ग्रीन, सिल्वर और जेट ब्लैक कलर देखने को मिलेंगे।